बैतूल : बैतूल कोतवाली पुलिस ने 3 ऐसे लोगों को दबोचा है, जिन पर आरोप है कि झांसा देकर एक व्यक्ति को 10 लाख का नकली बेचने का प्रयास किया. आरोपियों के पास से करीब 1.5 किलो नकली सोने का हार बरामद किया गया है. पीड़ित के अनुसार "आरोपियों ने फर्जी कहानी सुनाई कि खुदाई के दौरान डेढ़ किलो सोने का हार मिला है. इसे वे लोग बेचना चाहते हैं." इसके बाद 10 लाख रुपए में सौदा तय हो गया. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की.
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में क्या बताया
पुलिस के अनुसार 8 जनवरी 2025 को रामदास उईके निवासी वन ग्राम बीजादेही ने शिकायत की "कुछ दिन पहले काकोडिया अस्पताल बैतूल में उसकी मुलाकात चुन्नीलाल सोलंकी (निवासी गांधी नगर, भोपाल) से हुई थी. चुन्नीलाल ने बताया कि जबलपुर में खुदाई के दौरान उसे 1.5 किलो का सोने का हार मिला है, जिसे वह बेचने का इच्छुक है. चुन्नीलाल ने हार को सस्ते में बेचने की पेशकश की और 10 लाख रुपये का सौदा तय हुआ." इसके बाद रामदास ने बताया "उसके पास केवल ₹2 लाख रूपए हैं." इस पर आरोपी चुन्नीलाल ने कहा "अभी ₹2 लाख रुपए दे दो, बाकी पैसे बाद में दे देना."
नकली सोने का शक होने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा
रामदास का कहना है "उसने चुन्नीलाल को 10,000 रुपये एडवांस दिए और 08 जनवरी को काकोडिया अस्पताल के पास सौदा करने को कहा." शाम को रामदास अपने दोस्त के साथ मौके पर पहुंचा, जहां चुन्नीलाल अपने साथी देबू बघेल और कंकू बाई के साथ पहुंचा. यहां पर चुन्नीलाल ने रामदास को हार सौंपा, लेकिन रामदास को हार नकली लगा. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा.
नकली सोने का हार भी जब्त
इस मामले में एसडीओपी शानिली परस्ते ने बताया "थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1.5 किलो नकली सोने का हार बरामद किया. पुलिस ने चुन्नीलाल पिता मोहनलाल सोलंकी (35 वर्ष), देबू बघेल पिता भीमसिंह बघेल (26 वर्ष), कंकू बाई सोलंकी पति शंकर सोलंकी (40 वर्ष) सभी निवासी गांधी नगर, नई बस्ती, भोपाल को गिरफ्तार कर नकली सोने का हार जब्त किया."
- मध्य प्रदेश में डीमैट अकाउंट खुलवाकर करोड़ों की ठगी, 4 बड़े गिरोह का पर्दाफाश
- ट्रेजरी अफसर के नाम पर पेंशनर्स को फंसाया, महज 20 दिन में 50 लाख ठगे
बैतूल पुलिस अधीक्षक ने की लोगों से अपील
थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 23/2025, धारा 318(1), 318(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने जनता से अपील की है "सोना-चांदी की खरीदारी हमेशा रजिस्टर्ड दुकानों से ही करें. यदि कोई अज्ञात व्यक्ति सोना-चांदी बेचने का प्रयास करता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या डायल 100 पर सूचना दें. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी."