भीलवाड़ा:प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर हरित मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने एसआई भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि एसआई भर्ती के मामले में जिन्होंने छल कपट किया है, उनको दंड मिलना चाहिए. मेहनत करने वाले बच्चों को रिवॉर्ड मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सारगर्भित निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वन क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
शहर के चित्रकूट धाम में शुक्रवार से नगर निगम और अपना संस्थान की ओर से पांच दिवसीय हरित संगम मेले का आगाज हुआ. मेले का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और पदमश्री अलंकृत देवेंद्र झाझडिया ने किया. मेले में प्रतिदिन काढा वितरण, प्रदर्शनी, नाट्य मंचन सहित विभिन्न तरह के आयोजन होंगे. यहां पहले दिन फूलों की प्रदर्शनी सहित पर्यावरण जागरूकता को लेकर विभिन्न स्टालें लगाई गई.
इसका प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने निरीक्षण किया. इसके बाद एक हजार खिलाड़ियों की खेल की रेल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वन मंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान में शहरी क्षेत्र में स्वच्छ पर्यावरण रहे, इसके लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है. शहर, कस्बे और गांव स्वच्छ रहेंगे तो हम बीमारी से बचेंगे.