बेतिया: नहाय खाय से चार दिन चलने वाले महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. बिहार सरकार कीमंत्री रेणु देवी आज से चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ पूजा का व्रत कर रही हैं. मंत्री रेणु देवी कद्दू-भात, तरुआ खुद अपने हाथो से बना रही हैं. उनका पूरा परिवार छठ पूजा की तैयारी में लगा हुआ है.
मंत्री रेणु देवी ने किया नहाय खाय : मंत्री रेणु देवी खुद कई वर्षों से छठ व्रत करती हैं. पूरे चार दिनों तक नहाए खाए से पर्व की शुरुआत करती हैं और पूरी श्रद्धा से खुद अपने हाथों से छठ व्रत का प्रसाद तैयार करती हैं. नहाए खाए का भोजन तैयार करती हैं और चार दिनों तक पूरी श्रद्धा से समुचित काम छोड़ छठ व्रत करती हैं. मंत्री रेणु देवी ने छठ पर्व पर पूरे बिहार के लोगों सौहार्द पूर्वक छठ मनाने का अपील की है.
"मैं माता छठ और आदित्य देव को प्रणाम करती हूं. छठ आज पूरे विश्व में हो रहा है. छठ की प्रधानता सभी जानते हैं. सूर्य देव देश को और बिहार को समृद्ध बनाएं. सभी अच्छे रहे स्वस्थ रहें, यही कामना है."- रेणु देवी, मंत्री, बिहार सरकार
मंत्री ने गाए छठ गीत:मंत्री रेणु देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में छठी मईया का गाना भी गाई है. उन्होंने कहा कि छठ में कोसी भरा जायेगा उसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ है. आज नहाए खाए से इसकी शुरुआत हुई है.