बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहाय खाय के साथ मंत्री रेणु देवी ने की छठ की शुरुआत, अपने हाथों से बनाया भोजन, गाए छठ गीत - CHHATH PUJA 2024

मंत्री रेणु देवी भी छठ महापर्व करती हैं. बेतिया स्थित अपने आवास पर आज नहाय खाय किया. इस दौरान उन्होंने छठ गीत गाए.

CHHATH PUJA 2024
मंत्री रेणु देवी ने किया नहाय खाय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 1:14 PM IST

बेतिया: नहाय खाय से चार दिन चलने वाले महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. बिहार सरकार कीमंत्री रेणु देवी आज से चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ पूजा का व्रत कर रही हैं. मंत्री रेणु देवी कद्दू-भात, तरुआ खुद अपने हाथो से बना रही हैं. उनका पूरा परिवार छठ पूजा की तैयारी में लगा हुआ है.

मंत्री रेणु देवी ने किया नहाय खाय : मंत्री रेणु देवी खुद कई वर्षों से छठ व्रत करती हैं. पूरे चार दिनों तक नहाए खाए से पर्व की शुरुआत करती हैं और पूरी श्रद्धा से खुद अपने हाथों से छठ व्रत का प्रसाद तैयार करती हैं. नहाए खाए का भोजन तैयार करती हैं और चार दिनों तक पूरी श्रद्धा से समुचित काम छोड़ छठ व्रत करती हैं. मंत्री रेणु देवी ने छठ पर्व पर पूरे बिहार के लोगों सौहार्द पूर्वक छठ मनाने का अपील की है.

रेणु देवी ने किया छठ (ETV Bharat)

"मैं माता छठ और आदित्य देव को प्रणाम करती हूं. छठ आज पूरे विश्व में हो रहा है. छठ की प्रधानता सभी जानते हैं. सूर्य देव देश को और बिहार को समृद्ध बनाएं. सभी अच्छे रहे स्वस्थ रहें, यही कामना है."- रेणु देवी, मंत्री, बिहार सरकार

मंत्री ने गाए छठ गीत:मंत्री रेणु देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में छठी मईया का गाना भी गाई है. उन्होंने कहा कि छठ में कोसी भरा जायेगा उसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ है. आज नहाए खाए से इसकी शुरुआत हुई है.

छठ पूजा की तैयारी करती रेणु देवी (ETV Bharat)
रेणु देवी का पूरा परिवार छठ में शामिल (ETV Bharat)

36 घंटे का निर्जला व्रत: बता दें कि 36 घंटे निर्जला रहने वाले छठव्रतियों को यह व्रत कठिन नहीं बल्कि आसान लगता है. व्रत करने वाला व्यक्ति व्रत पूरा होने तक जमीन पर ही सोता है. नहाय खाय के दिन बनने वाले भोजन को बनाने के दौरान भी कई खास बातों का ध्यान रखना होता है. जो खाना इस दिन बनाया जाता है उसे रसोई के चूल्हे पर नहीं बल्कि लकड़ी के चूल्हे पर पकाया जाता है.

अपने हाथों से नहाय खाय का भोजन बनातीं रेणु देवी (ETV Bharat)

छठ पूजा की तिथि:बता दें कि आज 5 नवंबर 2024 को नहाय खाय है. नहाय खाय से छठ पूजा का आरंभ हो जाता है. 6 नवंबर बुधवार के दिन खरना और 7 नवंबर गुरुवार शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 8 नवंबर शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.

ये भी पढ़ें

नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, जानें क्या करते हैं आज

विपदा पर आस्था भारी! अपना सबकुछ खो चुके बाढ़ पीड़ित कुछ इस अंदाज में मना रहे छठ महापर्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details