हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ रही पुरानी कारों पर सरकार का नया फरमान, जारी की नई स्क्रैपिंग पॉलिसी.. जानिए इससे क्या होगा फायदा - मंत्री राव नरबीर सिंह

हरियाणा की नायब सिंह सरकार ने राज्य में पंजीकृत वाहन स्क्रैपेज और री-साइक्लिंग सुविधा प्रोत्साहन नीति-2024 को अधिसूचित किया है.

HARYANA VEHICLE SCRAPPING POLICY
मंत्री राव नरबीर सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 11, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 9:54 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने राज्य में पंजीकृत वाहन स्क्रैपेज और रि-साइक्लिंग सुविधा प्रोत्साहन नीति-2024 अधिसूचित की है. इससे राज्य में पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग व री-साइकिलिंग सुविधा उपलब्ध होगी और जगह-जगह कबाड़ में तब्दील हो चुके वाहनों के पुर्जों का दोबारा उपयोग हो सकेगा. इससे राज्य में ईको पर्यावरण में भी सुधार होगा.

कंडम वाहनों की संख्या बढ़ रही: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस संबंध में आज विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एनजीटी की ओर से पुराने डीजल वाहनों की 10 वर्ष व पेट्रोल वाहनों की 15 वर्ष तक पासिंग सीमा अवधि तय करने बाद कंडम वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह निर्णय लिया है.

पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा : उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल से वाहनों के पुर्जों की री-साइक्लिंग होने से दोबारा से इस्तेमाल संभव हो सकेगा. इससे पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा और अर्थ व्यवस्था भी मजबूत होगी. इसके अलावा वाहन मालिकों को भी आर्थिक लाभ होगा. जनता को सड़कों, गलियों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कंडम वाहनों की पार्किंग से निजात मिलेगी.

इस नीति को सरकार उद्योग का देगी दर्ज : उन्होंने बताया कि इस नीति को हरियाणा सरकार उद्योग का दर्जा देगी. हरियाणा में स्थापित की जाने वाली नई उद्योग इकाइयों को पूंजी अनुदान या राज्य जीएसटी में प्रतिपूर्ति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि नीति के तहत उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा और राज्य औद्योगिक एवं अवसंचरणा विभाग के माध्यम से 10 वर्ष की लीज पर देने का मॉड्यूल तैयार करेगा.

वित्तीय सहायता भी कराएगी उपलब्ध : मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार स्टार्ट अप्स, महिला उद्यमी और अनुसूचित जाति श्रेणी के उम्मीदवारों को उद्यम पूंजी निधि स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगी. अवसंचरण विकसित करने के लिए 20 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें भूमि को छोड़कर संपूर्ण परियोजना की 10 प्रतिशत लागत, औद्योगिक श्रेणी के डी ब्लॉक में शत प्रतिशत और बी व सी श्रेणी के ब्लॉक में 75 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी की प्रतिपूर्ति की जाएगी.

अनुदान दिया जाएगा : उन्होंने बताया कि उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, जो अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक का होगा. इसके अलावा राज्य के युवाओं के कौशल एवं रोजगार उपलब्ध कराने वाले 10 ऐसे उद्योगों को 50 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :हिसार में श्रम विभाग के आॉफिस में सीएम फ्लाइंग की टीम का छापा, कई कर्मचारी गैर हाजिर

Last Updated : Nov 11, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details