सोनीपत : बॉलीवुड के दो एक्टर्स श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ को इन्वेस्टमेंट के लिए प्रमोशन करना भारी पड़ रहा है. दरअसल हरियाणा के सोनीपत में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ पर एफआईआर : सोनीपत में दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक मध्यप्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर लाखों लोगों का करोड़ों रुपए लेकर भागने का आरोप है. एफआईआर में कहा गया है कि बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ ने ब्रांड एंबैसेडर के तौर पर सोसाइटी को प्रमोट किया था जिससे लोगों का इस सोसाइटी पर भरोसा बढ़ा और लोगों ने इसमें इन्वेस्टमेंट किया.
शिकायतकर्ता ने क्या कहा ? : शिकायतकर्ता विपुल ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा है कि ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने अपनी वित्तीय योजनाओं के जरिए लोगों को धोखा देने का गंभीर अपराध किया है. इस सोसाइटी ने 16 सितंबर 2016 से हरियाणा समेत कई राज्यों में काम करना शुरू किया था. इसका मुख्य काम फिक्स्ड डिपाजिट(FD) और आरडी (RD) जैसी बचत योजनाओं का था. सोसाइटी ने शुरूआत में खुद को एक सुरक्षित और भरोसेमंद वित्तीय संस्था के तौर पर प्रस्तुत किया. सोसाइटी ने निवेशकों को आकर्षित करने और विश्वास दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया.
निवेशकों, एजेंट्स का बड़ा नेटवर्क किया तैयार : सोसाइटी ने कहा कि निवेशकों की रकम सुरक्षित रहेगी और समय पर मैच्योरिटी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. योजना के तहत जो शख्स ज्यादा निवेशकों को जोड़ेगा, उसे निवेश की राशि के आधार पर ज्यादा प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसके चलते तेज़ी से निवेशकों की संख्या बढ़ी और निवेशकों के साथ एजेंट्स का बड़ा नेटवर्क तैयार हो गया. 2023 तक समय पर भुगतान किया गया. एजेंट्स को इंसेंटिव भी दिया गया.
इंसेंटिव रोका, भुगतान रोका : 2023 में सोसाइटी के कामकाज में समस्याएं आनी शुरू हो गई. इंसेंटिव रोक दिए गए और निवेशकों की रकम का भुगतान भी बाधित होने लगा. विपुल के मुताबिक जब सोसाइटी के अफसरों से संपर्क किया गया तो उन्होंने सिस्टम अपग्रेडेशन का बहाना देते हुए झूठे आश्वासन दिए. धीरे-धीरे सोसाइटी के मालिकों ने संपर्क बंद कर दिया और निवेशकों को उनकी मेहनत की कमाई नहीं मिली.
कुल 13 लोगों पर एफआईआर : विपुल ने आगे अपनी शिकायत में कहा है कि निवेशकों के दस्तावेज उनके पास है जिसके जरिए वे फर्जी बैंक खाते खोल सकते हैं. विपुल ने अपनी शिकायत में 13 लोगों के नाम दिए हैं जिसके बाद पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. इसमें बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ का भी नाम है. बाकी नामों में नरेंद्र नेगी, समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परीक्षित पारसे, आरके शेट्टी, राजेश टैगोर , संजय मुदगिल, पप्पू शर्मा, आकाश श्रीवास्तव, रामकवार झा और शबाब हुसैन के खिलाफ धारा 316(2),318(2),(4) BNS में केस दर्ज किया गया है
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मनु भाकर की नानी और मामा की मौत का CCTV आया सामने, तेज़ रफ्तार कार ने उड़ाया, देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें : कनाडा में लाखों रुपए की नौकरी छोड़ फरीदाबाद में वृद्धाश्रम चला रहे अनिल सरीन, बेसहारा बुजुर्गों का बने सहारा
ये भी पढ़ें : मौनी अमावस्या 2025 कब है, दूर करें कन्फ्यूजन, जानें अमृत योग का क्या है शुभ मुहूर्त ?