अंबाला: हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को 26 जनवरी को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. पांच शहरों में हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी में है. इसी कड़ी में अंबाला को भी एक बस की सौगात मिल रही है, जो लोकल सेवा देगी. ये बस अंबाला शहर से अंबाला कैंट और साहा तक चलेगी. 26 जनवरी को परिवहन मंत्री अनिल विज इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
सिटी रूट पर चलेंगी बसें : परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये बसें सिटी रूट पर चलेंगी. अभी 4 शहरों में ये सेवा जारी है. वहीं अंबाला कैंट बस अड्डा इंचार्च विजेंदर ने बताया कि परिवहन मंत्री पहले भी अंबाला वासियों को बड़ी सौगात दे चुके हैं, उन्होंने 20 साल से बंद लोकल बस सेवा को दोबारा से बहाल कर अंबाला वासियों को बड़ी सौगात दी थी, और अब 26 जनवरी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर रहे हैं.
बसों में होगी 40 सीटें : अंबाला कैंट बस अड्डा इंचार्च विजेंदर ने बताया कि हरियाणा के 5 शहरों अंबाला, सोनीपत, हिसार, रोहतक और रेवाड़ी में पांच-पांच इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाने की तैयारी की की जा रही है. बसें सभी रोडवेज डिपो पर पहुंच गई हैं, जिनका जल्द ट्रायल किया जाएगा. 26 जनवरी को इन्हें जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. ये बसें 50 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी. बसें 40 सीटर होगी. कुछ शहरों में पहले ही ये चलाई जा रही हैं. फिलहाल इन बसों को लोकल रूट पर चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : सवालों में हरियाणा की अफसरशाही, सांसद और विधायकों का नहीं उठा रहे फोन, अनिल विज बोले- अधिकारियों का ये रवैया ठीक नहीं
इसे भी पढ़ें : अनिल विज का हरियाणा सरकार को सुझाव, प्रदेश के हर गांव में एक सोलर पावर हाउस बने