हैदराबाद: कॉमेडियन समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो पर अपनी भद्दी टिप्पणियों को लेकर उठे विवाद के बीच यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया से सोमवार को महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने जांच अधिकारी के सामने अपने बयान में अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि वह यूट्यूब शो में इसलिए गए थे क्योंकि मिस्टर रैना उनके दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि शो में जाने के लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है.
क्या था मामला ?
बीयरबाइसेप्स के नाम से पहचाने जाने वाले रणवीर ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में एक कंटेंस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर अभद्र सवाल पूछा था. जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआ जिसमें उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग और आम लोगों से लेकर पॉलीटिशियन तक की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. शो में उनके साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर भी शामिल थे. रणवीर ने आलोचनाओं के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर माफी भी मांगी और कहा कि कॉमेडी मेरा पेशा नहीं है और मेरा कमेंट बिल्कुल भी सही नहीं था मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था.
सुप्रीम कोर्ट भी गए रणवीर
रणवीर के माफी मांगने के बाद देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. जिन्हें क्लब करने के लिए रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने इलाहाबादिया को उनके खिलाफ चल रही जांच में सहयोग करने और बिना अनुमति के देश छोड़ने से रोकने के लिए अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस के पास जमा करने का निर्देश दिया. शो से जुड़े 50 से अधिक लोगों को महाराष्ट्र साइबर सेल ने तलब किया है, जिनमें गेस्ट, जज, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन शामिल हैं. वहीं समय रैना ने यूट्यूब से शो के सारे एपिसोड हटा दिए हैं.