यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में कस्बा जठलाना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला को अपने बेटे का बचाव करते हुए अपने ही प्राण त्याग देने पड़े. बताया जा रहा है कि महिला की लात-घूसों से पिटाई की गई. जिसके चलते महिला ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो 7-8 हमलावरों ने महिला पर हमला किया है.
घर तक पहुंचे हमलावर: मिली जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर में कस्बा जठलाना में सुबह साहिल और उसका दोस्त दूध लेने के लिए एक मकान पर गए थे. उस पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया. साहिल और उसका दोस्त वहां से भाग खड़े हुए. लेकिन इन लोगों को यह नहीं मालूम था कि हमलावर उनके पीछे उनके घर तक पहुंच जाएंगे. बता दें कि जैसे ही साहिल अपने घर के अंदर दाखिल हुआ. उसके पीछे 7-8 लोग जिसमें युवक पुरुष और महिलाएं शामिल थी. घर में घुसते ही उन्होंने साहिल पर हमला बोल दिया.
महिला पर जानलेवा हमला: साहिल को बचाने के लिए उसकी मां सुमन भी बीच में आ गई. हमलावर जान लेने पर उतारू थे और उन्होंने सुमन पर ही हमला बोल दिया. 35 वर्ष की सुमन पर लात-घूसों की बौछार कर दी. हमलावर तब तक सुमन को पीटते रहे, जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए. जैसे ही इन हमलावरों पता लगा कि सुमन की मौत हो चुकी है. तो यह लोग वहां से भाग खड़े हुए. हालांकि इस हमले में साहिल की जान बच गई. जिस प्रकार यह लोग घर में दाखिल हुए थे. उससे तो यह भी साफ था कि यह लोग साहिल की भी जान ले लेंगे. लेकिन सुमन की मौत होते ही हमलावर वहां से भाग खड़े हुए.
पुलिस कर रही मामले की जांच: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि 112 जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद देखा कि महिला को हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया है. तो इस मामले में 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत इस मामले की सूचना थाना जठलाना और डीएसपी रादौर को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. हालांकि पुलिस का मानना है कि हमलावर 7 से 8 लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थी. ऐसे में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर इस मामले की जांच आरंभ कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: अंतिम सफर में भी अपनों का नहीं मिला साथ, करोड़ों रुपये और प्रॉपर्टी लेने के बाद बुजुर्ग को घर से निकाला
ये भी पढ़ें: भाई के जन्मदिन पर सड़क हादसे में बहन की मौत, चाचा और भाई घायल