पंचकूला: हरियाणा वासियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश में संचालित ऑनलाइन सेवाएं 2 दिन के लिए ठप हो जाएंगी. अगर आप किसी भी ऑनलाइन सेवा जैसे सरल व अन्य पोर्टल का लाभ लेना चाहते हैं. तो आज और कल में ही अपने जरुरी काम को पूरा कर लें. क्योंकि आगामी 25-26 जनवरी को सभी सरकारी ऑनलाइन सेवाएं बंद हो जाएंगी. दरअसल, डाटा सेंटर द्वारा विभिन्न सरकारी पोर्टल की अपग्रेडेशन का काम किया जाना है. इस कार्य के चलते ही सरकारी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी. नागरिकों को अधिक बेहतर, तेज और सुरक्षित ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए अपग्रेडेशन किया जाना है.
शनिवार रात से ऑनलाइन सेवाएं बंद: शनिवार की रात 12.1 बजे से रविवार रात 11.59 तक सभी सरकारी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान नागरिकों द्वारा किसी भी पोर्टल के माध्यम से इन ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. नतीजतन विशेषाधिकार आधार प्रमाणीकरण, परिवार पहचान पत्र और अन्य आवश्यक सामान्य सेवाओं में अस्थायी प्रावधान का सामना न करना पड़े. इसके लिए आज और कल में ही अपने सभी जरूरी काम निपटा लें.
राज्य सरकार की लोगों से अपील: प्रदेश सरकार द्वारा लोगों से अपील की गई है कि किसी काम में अनावश्यक देरी न करें. यदि किसी कारणवश सरकारी सेवाएं लेना आवश्यक हो तो कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी का रुख किया जा सकता है. नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग अध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और उपायुक्तों को इस अपग्रेडेशन कार्य बारे पहले ही सूचित किया जा चुका है.
विभाग के अनुसार राज्य डाटा सेंटर की इस पहल का उद्देश्य सरकारी पोर्टल की कार्य क्षमता और डेटा सुरक्षा में सुधार करना है. अपग्रेडेशन से आईटी बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा. इससे भविष्य में सेवाओं की गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार होंगे और नागरिकों को सुविधाजनक अनुभव मिलेगा. डाटा सेंटर टीम इस अपग्रेडेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक व शीघ्र पूरा करने के काम में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने पंचायतों की पावर बढ़ाई, 50 विकास कार्यों का दिया अधिकार
ये भी पढ़ें: सवालों में हरियाणा की अफसरशाही, सांसद और विधायकों का नहीं उठा रहे फोन, अनिल विज बोले- अधिकारियों का ये रवैया ठीक नहीं