ETV Bharat / state

चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल 2025: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई दूसरे दिन की शुरुआत, बॉलीवुड सिंगर मनाली ठाकुर के गानों पर झूमे लोग - CHANDIGARH ROSE FESTIVAL 2025

Chandigarh Rose Festival 2025: रोज फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई. बॉलीवुड सिंगर मनाली ठाकुर के गानों पर झूमे लोग.

Chandigarh Rose Festival 2025
Chandigarh Rose Festival 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 9:21 AM IST

चंडीगढ़: नगर निगम द्वारा आयोजित रोज फेस्टिवल 2025 इस बार जीरो बजट के तहत हो रहा है, जिसने शहरवासियों और पर्यटकों का दिल जीत लिया. दूसरे दिन सूफी और बॉलीवुड संगीत के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मनोरंजन किया. विदेशी पर्यटकों और राजस्थान से आए मेहमानों ने भी गुलाबों के बीच इस अनोखे अनुभव का आनंद उठाया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दूसरे दिन की शुरुआत: चंडीगढ़ रोज गार्डन में आयोजित रोज फेस्टिवल के दूसरे दिन का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. स्थानीय कलाकारों के साथ सूफी गायक बलबीर जी ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे दिन गुलाबों की खूबसूरती के बीच संगीत और कला का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

मनाली ठाकुर के गानों पर झूमे दर्शक: शाम के समय जैसे ही बॉलीवुड सिंगर मनाली ठाकुर ने स्टेज संभाला, दर्शकों में उत्साह का माहौल बन गया. उनके लोकप्रिय गानों पर युवा और बुजुर्ग सभी झूमते नजर आए. मंच के सामने लगी भीड़ इस बात का सबूत थी कि लोगों ने इस जीरो बजट फेस्टिवल को दिल से सराहा.

चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल 2025: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई दूसरे दिन की शुरुआत (Etv Bharat)

विदेशी पर्यटकों ने सराहा रोज फेस्टिवल का आयोजन: रोज फेस्टिवल की ख्याति अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंच रही है. अमेरिका से आए कुछ पर्यटकों ने बताया कि वे अमृतसर जाते समय चंडीगढ़ में रुके थे और उन्हें अंदाजा नहीं था कि यहां इतना खूबसूरत फेस्टिवल आयोजित होता है. उन्होंने गुलाबों के अद्भुत संग्रह के साथ-साथ बोनसाई प्रदर्शनी की भी तारीफ की और कहा कि ये उनके लिए यादगार अनुभव रहेगा.

राजस्थान से आए मेहमानों ने भी लिया आनंद: सिविल सर्विसेज चैंपियनशिप के लिए राजस्थान से चंडीगढ़ आए प्रतिभागियों ने भी रोज फेस्टिवल का आनंद उठाया. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने इतने गुलाब एक साथ देखे हैं. साथ ही उन्होंने शहर की सफाई और लोगों की मेहमाननवाजी की भी प्रशंसा की.

बड़ा हादसा होने से टला: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में रोज फेस्टिवल के दौरान लगे झूलों में सुरक्षा इंतजाम ना होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार रात झूले की सीट बेल्ट टूटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. झूला उस समय 360 डिग्री पर घूम रहा था, जिससे युवक संतुलन खो बैठा और दूसरी सीटों में जाकर फंस गया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पकड़कर बचा लिया.

विकास ने पहले ही दी थी जानकारी: घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है, जो रायपुर खुर्द का रहने वाला है. विकास ने बताया कि झूले की सीट पर बैठते समय उसने बेल्ट में खराबी देखी थी और ऑपरेटर को इसकी जानकारी दी थी. बावजूद इसके ऑपरेटर ने उसे झूले पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया. झूले की रफ्तार बढ़ने के साथ ही बेल्ट टूट गई और वह सीट से गिरते-गिरते बचा. विकास ने झूले को रोकने के लिए आवाजें लगाईं, लेकिन ऑपरेटर ने कोई ध्यान नहीं दिया.

घटना के बाद घायल युवक ने किया हंगामा: झूला रुकने के बाद घायल युवक ने ऑपरेटर से सुरक्षा में लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑपरेटर नशे की हालत में था और उसने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर गाड़ी ने घायल युवक को सेक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में रोज़ फेस्टिवल का आगाज, 55000 गुलाब के पौधों से सजा रोज गार्डन, गुलाब की कैटेगरी बनी आकर्षण का केंद्र - ROSE FESTIVAL 2025

चंडीगढ़: नगर निगम द्वारा आयोजित रोज फेस्टिवल 2025 इस बार जीरो बजट के तहत हो रहा है, जिसने शहरवासियों और पर्यटकों का दिल जीत लिया. दूसरे दिन सूफी और बॉलीवुड संगीत के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मनोरंजन किया. विदेशी पर्यटकों और राजस्थान से आए मेहमानों ने भी गुलाबों के बीच इस अनोखे अनुभव का आनंद उठाया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दूसरे दिन की शुरुआत: चंडीगढ़ रोज गार्डन में आयोजित रोज फेस्टिवल के दूसरे दिन का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. स्थानीय कलाकारों के साथ सूफी गायक बलबीर जी ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे दिन गुलाबों की खूबसूरती के बीच संगीत और कला का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

मनाली ठाकुर के गानों पर झूमे दर्शक: शाम के समय जैसे ही बॉलीवुड सिंगर मनाली ठाकुर ने स्टेज संभाला, दर्शकों में उत्साह का माहौल बन गया. उनके लोकप्रिय गानों पर युवा और बुजुर्ग सभी झूमते नजर आए. मंच के सामने लगी भीड़ इस बात का सबूत थी कि लोगों ने इस जीरो बजट फेस्टिवल को दिल से सराहा.

चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल 2025: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई दूसरे दिन की शुरुआत (Etv Bharat)

विदेशी पर्यटकों ने सराहा रोज फेस्टिवल का आयोजन: रोज फेस्टिवल की ख्याति अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंच रही है. अमेरिका से आए कुछ पर्यटकों ने बताया कि वे अमृतसर जाते समय चंडीगढ़ में रुके थे और उन्हें अंदाजा नहीं था कि यहां इतना खूबसूरत फेस्टिवल आयोजित होता है. उन्होंने गुलाबों के अद्भुत संग्रह के साथ-साथ बोनसाई प्रदर्शनी की भी तारीफ की और कहा कि ये उनके लिए यादगार अनुभव रहेगा.

राजस्थान से आए मेहमानों ने भी लिया आनंद: सिविल सर्विसेज चैंपियनशिप के लिए राजस्थान से चंडीगढ़ आए प्रतिभागियों ने भी रोज फेस्टिवल का आनंद उठाया. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने इतने गुलाब एक साथ देखे हैं. साथ ही उन्होंने शहर की सफाई और लोगों की मेहमाननवाजी की भी प्रशंसा की.

बड़ा हादसा होने से टला: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में रोज फेस्टिवल के दौरान लगे झूलों में सुरक्षा इंतजाम ना होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार रात झूले की सीट बेल्ट टूटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. झूला उस समय 360 डिग्री पर घूम रहा था, जिससे युवक संतुलन खो बैठा और दूसरी सीटों में जाकर फंस गया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पकड़कर बचा लिया.

विकास ने पहले ही दी थी जानकारी: घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है, जो रायपुर खुर्द का रहने वाला है. विकास ने बताया कि झूले की सीट पर बैठते समय उसने बेल्ट में खराबी देखी थी और ऑपरेटर को इसकी जानकारी दी थी. बावजूद इसके ऑपरेटर ने उसे झूले पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया. झूले की रफ्तार बढ़ने के साथ ही बेल्ट टूट गई और वह सीट से गिरते-गिरते बचा. विकास ने झूले को रोकने के लिए आवाजें लगाईं, लेकिन ऑपरेटर ने कोई ध्यान नहीं दिया.

घटना के बाद घायल युवक ने किया हंगामा: झूला रुकने के बाद घायल युवक ने ऑपरेटर से सुरक्षा में लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑपरेटर नशे की हालत में था और उसने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर गाड़ी ने घायल युवक को सेक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में रोज़ फेस्टिवल का आगाज, 55000 गुलाब के पौधों से सजा रोज गार्डन, गुलाब की कैटेगरी बनी आकर्षण का केंद्र - ROSE FESTIVAL 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.