राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमने धारा 370 का अंतिम संस्कार किया, कांग्रेस के नेतृत्व में इसे बहाल करने का हो रहा ​विफल प्रयास: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - MINISTER RAJYAVARDHAN SINGH RATHORE

उद्योग एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर जबानी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस हमेशा देश विरोधी ताकतों के साथ रहती है.

Minister Rajyavardhan Singh Rathore
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 4:39 PM IST

जयपुर:जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 बहाल करने के लिए लाए गए प्रस्ताव को लेकर प्रदेश के उद्योग एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वहां की सत्ताधारी पार्टी के साथ ही कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इसे बहाल करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है. इसे कांग्रेस ने समर्थन दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमेशा देशविरोधी ताकतों के साथ खड़े होने का भी आरोप लगाया है. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राठौड़ ने कहा, हम आने वाली पीढ़ी को क्या खंडित भारत देना चाहते हैं. एक पार्टी (कांग्रेस) का लक्ष्य यही है कि कैसे भी सत्ता में आ जाए. इसके लिए उन्हें खंडित भारत भी स्वीकार है.

राहुल गांधी ने हमेशा किया देश तोड़ने का प्रयास:उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में धारा 370 को बहाल करने की कोशिश हुई. इस प्रयास को कांग्रेस और इंडी गठबंधन का समर्थन है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने हमेशा भारत को तोड़ने का प्रयास किया है. वे जब कश्मीर जाते हैं तो अलगाववादियों से हाथ मिलाते हैं. विदेश में जाकर भारत की आलोचना करते हैं. विदेशियों से देश में दखल की मांग करते हैं. जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े के नारे लगाने वालों के साथ खड़े होते हैं और हिंदू आतंकवाद का जुमला गढ़ते हैं. कांग्रेस ने ही सर्जिकल स्ट्राइक और भारतीय सेना पर भी सवाल उठाए हैं.

उद्योग एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Video ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: विधानसभा में गूंजा रोजगार का मुद्दा, राज्यवर्धन सिंह बोले - सरकार जल्द ला रही नई उद्योग पॉलिसी

धारा 370 हटने से मिला वंचितों को हक:उन्होंने कहा, बाबा साहेब का संविधान पूरे देश में लागू हो या कश्मीर में अलग संविधान हो. धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में पहली बार दलितों और महिलाओं को अधिकार मिला. इसी के कारण वहां इस बार चुनाव में बंपर वोटिंग हुई. अब क्या कांग्रेस यह अधिकार वापस लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने एक लेख में बताया कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने कैसे भारत को अपने शिकंजे में लिया. आजादी से पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने जो किया. आजादी के बाद कांग्रेस ने भी वही किया. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में करीब 35 साल धारा 370 लागू रही. इस दौरान करीब आठ साल कश्मीर बंद रहा, लेकिन धारा 370 हटने के बाद कश्मीर आठ घंटे के लिए भी बंद नहीं हुआ. वहां पत्थरबाजी बंद हो गई. सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: जम्मू - कश्मीर चुनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह-आतंकवाद की जननी थी धारा 370

कांग्रेस को साफ करना चाहिए अपना स्टैंड:मंत्री राठौड़ बोले, धारा 370 हटने से वहां लोगों को संपत्ति का और मतदान का अधिकार मिला है. इंडी गठबंधन और कांग्रेस क्या यह अधिकार वापस लेना चाहते हैं. इन्होंने विधानसभा में धारा हटने का रिजोल्यूशन पास किया है. कांग्रेस ने इसका समर्थन किया है, लेकिन लोग भरोसा रखें हमने धारा 370 का अंतिम संस्कार कर दिया है. अब वह वापस खड़ी नहीं हो सकती है. कांग्रेस के नेताओं से यह पूछा जाना चाहिए कि वे कश्मीर ने 370 हटाने के हक में है या नहीं. जनता यह जानना चाहती है, इसलिए कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details