उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जातीय समीकरण साधने में जुटे राज्य मंत्री अजीत पाल, जानिए सपा के लिए क्या कहा? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

इटावा पहुंचे राज्यमंत्री अजीत पाल लोकसभा मैनपुरी के जसवंतनगर विधानसभा में जनसभा की और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat (जितेंद्र सिंह)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 10:20 PM IST

राज्य मंत्री अजीत पाल से बातचीत. (जितेंद्र सिंह)

इटावाःलोकसभा चुनाव केतीसरे चरण यानी 7 मई को जिले में चुनाव होगा. इसलिए प्रत्याशियों के समर्थन में सभी पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों को जनसभाएं करने के लिए भेज रही हैं. इसी कड़ी में जसवंत नगर विधानसभा के बहादुरपुर गांव में गुरुवार को राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह जनसभा कर पाल समाज को एकजुट करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

जनसभा के बाद अजीत पाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो पांच वर्षों में विकास कार्य किए है, उन विकास कार्यों पर ही हम वोट मांग रहे है. आज हम जनता के बीच निकालकर उनसे अपील कर रहे हैं कि एक बार फिर से मोदी सरकार बनाएं. मंत्री ने अखिलेश यादव के परिवार पर साधा निशाना और कहा कि सीएम योगी के पिताजी खत्म हो गए थे तो वह नहीं गए उन्होंने मुख्यालय में बैठकर काम किया. जबकि समाजवादी पार्टी ने परिवार के लोगों को टिकट देने का काम किया है. यादव समाज के बाहरी किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया. क्योंकि यह सिर्फ परिवार को ही जानते हैं और किसी को नहीं.
अजीत पाल सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी को पूरा भरोसा है कि हम 80 की 80 सीटें जीतने जा रहे है. मैनपुरी भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में हम सभी लोग लोगों से अपील और आग्रह कर रहे हैं कि उनको बड़ी जीत दिलाए.

बता दें कि इससे पहले राज्य मंत्री गांव-गांव लोगों के बीच दिखाई दे रहे हैं. जनता के बीच चाय पर चर्चाएं कर रहे हैं. विधायक, अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष हर एक कार्यकर्ता मोदी के समर्थन में जनता के बीच अपने विकास कार्यों को गिनाने एवं नई योजनाओं के वादे करते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी की जनसभा में बुलडोजर लेकर पहुंचे समर्थक, योगी बोले-कांग्रेस और सपा वाले देश का कर देंगे इस्लामीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details