बिहार

bihar

'तेजस्वी को जनता से कोई मतलब नहीं, उन्हें जनता ही मैदान से दिखाएगी बाहर का रास्ता, मंत्री नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान - - Neeraj Bablu

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 3:52 PM IST

Neeraj Bablu on Tejashwi: बिहार के पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि युवराज तेजस्वी यादव को जनता के कामकाज से कोई मतलब नहीं है. ये जनता को सिर्फ ठगने का काम करते हैं. जब काम का समय आता है तो विदेश में हनीमून मनाने चले जाते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू
पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू (ETV Bharat)

सहरसा आवास पर विधायक नीरज बबलू (ETV bharat)

सहरसा: विधानसभा सत्र से लगातार गायब रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हे गई है. रविवार को सहरसा में नया बाजार स्थित अपने निजी आवास पर पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलूने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनता तेजस्वी यादव को स्थायी रूप से मैदान से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

'जनता को ठगने का काम कर रहे हैं':पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने विधानसभा सत्र से लगातार गायब रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल पर कहा कि ये राजा का बेटा हैं. इनको जनता के कामकाज से कोई मतलब नहीं है. ये जनता को सिर्फ ठगने का काम करते हैं. जब चुनाव आता है तो बहकाने का काम करते हैं. इनका काम है झूठ बोलकर लोगों को बहकाना.

"22 जुलाई से विधानसभा सत्र चल रहा है. तेजस्वी यादव विदेश में हनीमून मना रहे हैं. तेजस्वी के विधायक भी सही से काम नहीं कर रहे हैं. जनता के काम के वक्त झुनझुना बजाएगे तो जनता आपको सच में झुनझुना बजाने भेजे देगी और झुनझुना ही बजाते रह जाएंगे."- नीरज कुमार बबलू, पीएचडी मंत्री

काम के समय विधानसभा के बाहर झुनझुना बजा रहे:उन्होंने कहा कि जनता का जब कामकाज का समय आता है. विधानसभा चलता है तो ये छुट्टी मनाने चले जाते हैं. विधानसाभ में इनके विधायक कामकाज नहीं करते हैं. सवाल जवाब भी नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग विधानसभा के बाहर झुनझुना बजाते हैं. उन्होंने कहा कि जब जनता के काम के वक्त झुनझुना बजाएगे तो जनता आपको सच में झुनझुना बजाने भेजे देगी और झुनझुना ही बजाते रह जाएंगे.

22 जुलाई से विधानसभा सत्र:उन्होंने कहा कहा कि 22 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. युवराज तेजस्वी यादव गायब हैं. ये विदेश में हनीमून मना रहे. कितने दिनों से गये हैं इनके विधायकों को भी जानकारी नहीं नहीं है. तेजस्वी यादव तो गायब हैं ही और स्थिति ये है कि इनके विधायक सही तरीके से कामकाज भी नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें

'पवन सिंह फंस गये RJD के जाल में, BJP ने दिया था राज्यसभा सीट का ऑफर'- नीरज बबलू - lok sabha election 2024

'सभी विधायक चाहते हैं कि डबल इंजन वाली सरकार में रहें...'- नीरज बबलू ने महागठबंधन को दी चेतावनी

Bihar Politics : 'ललन सिंह आरजेडी में जाने वाले हैं बाकी बीजेपी का रुख करेंगे'- नीरज बबलू

ABOUT THE AUTHOR

...view details