कोटा : प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा दौरे पर हैं. इस दौरान वो अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी पहुंचे. इस, बीच ग्राम पंचायत खेड़ली के कोटडी गांव जाने के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार की बनाई सीमेंट कंक्रीट की सड़क के घटिया होने और पैर से खुरचने पर उखड़ने की बात कही. इस पर मंत्री दिलावर सड़क पर उतरे और उन्होंने निर्माण कार्य की जांच की. उसके बाद वो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर जमकर बरसे और उन्हें खरी खोटी सुनाई. आगे उन्होंने निर्माण कार्य करने वाले संवेदक का भुगतान रोकने और अगर भुगतान हो गया हो तो वसूली के निर्देश दिए.
दरअसल, दिलावर ग्राम पंचायत खेड़ली के कोटडा गांव जा रहे थे. इस दौरान क्षतिग्रस्त सड़क को देखकर नाराज हो गए. मंत्री ने पूछा कि यह सड़क की इतनी बुरी स्थिति क्यों है. तब ग्रामीण मोनू गौतम और राजीव मेघवाल ने बताया कि 8 महीने पहले इसका निर्माण हुआ था. मंत्री दिलावर ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता सड़क मुकेश भाटी, अधीक्षण अभियंता कोटा आरके सोनी और रामगंजमंडी के अधिशासी अभियंता आरके मीना से फोन पर बात की और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की.