धौलपुर :राज्य की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को धौलपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री जवाहर सिंह बेढम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान में नए सिरे से विकास की आधारशिला रखी है, जिसके बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने 5 साल में बेरोजगार युवाओं को 4 लाख नौकरी देने का भी दावा किया. साथ ही पेपर लीक मामले में पूर्व की कांग्रेस सरकार पर चुटकी भी ली.
मंत्री बेढम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और पेयजल को लेकर कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. रोजगार को लेकर सरकारी नौकरियों का कलेंडर भी जारी कर दिया गया है.
मंत्री ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट प्रदेश के लिए ऐतिहासिक और जीवनदायिनी परियोजना साबित होगी. इस योजना को लेकर पूर्ववर्ती सरकार केवल बातें करती थी, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे जमीन पर उतारने के लिए ठोस कदम उठाए हैं और 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आमजन को 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए सोलर ऊर्जा के लिए सोलर पार्क स्थापित करने के लिए भारत सरकार की कंपनी से एमओयू किया गया है.
उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में बिना ब्याज के एक लाख रुपए ऋण गोपाल कार्ड बनाकर किसानों को देने का काम किया जा ररहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से प्रदेश में विकास की यह धारा आने वाले समय में लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में जनहित के कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं.