दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठाकुर समाज की नाराजगी पर मंत्री बीएल वर्मा का बयान, कहा- कुछ लोगों की शिकायत होती है, हम देखेंगे - BL Verma statement on Rajputs - BL VERMA STATEMENT ON RAJPUTS

BL Verma statement on Rajputs: नोएडा के कैलाश समागार में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने ठाकुर समाज की नाराजगी पर अपनी प्रकिक्रिया दी है....जानिए

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 15, 2024, 8:14 PM IST

ठाकुर समाज की नाराजगी पर मंत्री बीएल वर्मा का बयान

नई दिल्ली/नोएडा:भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सोमवार को सेक्टर 27 स्थित कैलाश सभागार में प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र 'मोदी की गारंटी' है. भाजपा हमेशा से ही घोषणा पत्र न बोलकर संकल्प पत्र बोलती है क्योंकि हम जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करने में विश्वास रखते हैं. ये संकल्प पत्र आगामी पांच सालों का नहीं बल्कि 2047 का रोडमैप है.

ठाकुर समाज की नाराजगी पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री:बीएल वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास सिद्धांत पर संचालित है. चुनाव के समय कुछ ऐसी चीज होती हैं, कुछ लोगों की शिकायत होती है. लेकिन मैं निश्चित मन के साथ कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा की सीटों को लक्ष्य लेकर हम मैदान में हैं. 2014 में 73 और 2019 में 66 के साथ 51% वोट हमारी पार्टी ने लिया था. इस चुनाव में हमारा हर समाज धर्म के सहयोग से उत्तर प्रदेश की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य है, अगर कुछ भाई नाराज भी होंगे. उनको मना कर हम भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे.

UCC पर बीएल वर्मा ने कहा, "10 साल पहले मोदी जी प्रधानमंत्री बने उस समय सबसे बड़ी चुनौती भ्रष्टाचार की थी. भाजपा सरकार ने इस पर नकेल कसने का काम किया. देश में 60 सालों में जितना विकास नहीं हुआ, उतना 10 साल में हुआ है." वहीं, उन्होंने यूसीसी पर कहा कि धारा 370 हटाई, राम मंदिर बनवाया, अब वन नेशन वन इलेक्शन और UCC भी लागू करेंगे.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के समर्थन में गोपाल राय ने विश्वास नगर से की 'जेल का जवाब वोट से' अभियान की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details