नई दिल्ली/नोएडा:भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सोमवार को सेक्टर 27 स्थित कैलाश सभागार में प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र 'मोदी की गारंटी' है. भाजपा हमेशा से ही घोषणा पत्र न बोलकर संकल्प पत्र बोलती है क्योंकि हम जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करने में विश्वास रखते हैं. ये संकल्प पत्र आगामी पांच सालों का नहीं बल्कि 2047 का रोडमैप है.
ठाकुर समाज की नाराजगी पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री:बीएल वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास सिद्धांत पर संचालित है. चुनाव के समय कुछ ऐसी चीज होती हैं, कुछ लोगों की शिकायत होती है. लेकिन मैं निश्चित मन के साथ कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा की सीटों को लक्ष्य लेकर हम मैदान में हैं. 2014 में 73 और 2019 में 66 के साथ 51% वोट हमारी पार्टी ने लिया था. इस चुनाव में हमारा हर समाज धर्म के सहयोग से उत्तर प्रदेश की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य है, अगर कुछ भाई नाराज भी होंगे. उनको मना कर हम भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे.