बोकारो: राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को बोकारो के लिए रवाना हुए. इसी दौरान वे अचानक बीएस सिटी स्थित जेएसएफसी गोदाम पहुंच गये. इस औचक निरीक्षण के दौरान गोदाम के एजीएम मौके पर जरूर मौजूद थे लेकिन कोई भी रजिस्टर मौके पर नहीं मिला. एजीएम से पूछताछ में बताया कि सभी कागजात और रजिस्टर उनके घर में रखे हुए हैं. इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने बालीडीह थाना प्रभारी को एजीएम के घर का पता लेने और वहां रखे रजिस्टर को जब्त कर लाने का निर्देश दिया.
इसी दौरान एक महिला डीलर ने भी अनाज नहीं मिलने की शिकायत मंत्री से कर डाली. मंत्री ने गोदाम का भौतिक निरीक्षण करने के लिए सभी अनाज की बोरियों को गिनने और तौलने का निर्देश दिया. मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि जिले के अधिकारी भी इसके लिए जिम्मेदार है. इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. उनका कहना है कि गरीब के थाली से अगर अनाज गायब हो रहा है तो वह गंभीर मुद्दा है. फिलहाल इस मामले को अधिकारियों के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है.