झारखंड

jharkhand

जेएसएफसी गोदाम पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ताः अनियमितता देख भड़के, कहा- दोषी पाए जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - Raid on JSFC warehouse in Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 11:01 PM IST

Surprise inspection of JSFC warehouse. खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को जेएसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम के एजीएम मौके पर जरूर मौजूद थे लेकिन मौके पर कोई रजिस्टर नहीं मिला. इसके साथ यहां पर कई अनियमितताएं देख मंत्री गुस्से में आ गये और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही

food-supply-minister-raids-jsfc-warehouse-in-bokaro
बन्ना गुप्ता ने जेएसएफसी गोदाम में मारा छापा (ETV BHARAT)

बोकारो: राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को बोकारो के लिए रवाना हुए. इसी दौरान वे अचानक बीएस सिटी स्थित जेएसएफसी गोदाम पहुंच गये. इस औचक निरीक्षण के दौरान गोदाम के एजीएम मौके पर जरूर मौजूद थे लेकिन कोई भी रजिस्टर मौके पर नहीं मिला. एजीएम से पूछताछ में बताया कि सभी कागजात और रजिस्टर उनके घर में रखे हुए हैं. इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने बालीडीह थाना प्रभारी को एजीएम के घर का पता लेने और वहां रखे रजिस्टर को जब्त कर लाने का निर्देश दिया.

छापेमारी को लेकर जानकारी देते बन्ना गुप्ता (ETV BHARAT)

इसी दौरान एक महिला डीलर ने भी अनाज नहीं मिलने की शिकायत मंत्री से कर डाली. मंत्री ने गोदाम का भौतिक निरीक्षण करने के लिए सभी अनाज की बोरियों को गिनने और तौलने का निर्देश दिया. मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि जिले के अधिकारी भी इसके लिए जिम्मेदार है. इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. उनका कहना है कि गरीब के थाली से अगर अनाज गायब हो रहा है तो वह गंभीर मुद्दा है. फिलहाल इस मामले को अधिकारियों के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है.

उन्होंने पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय पर भी निशाना साधा है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब गोदाम में छापेमारी शुरू हुई होगी तो उनके पेट में दर्द शुरू हो गया होगा. उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ है. यह बात अब सामने आ रही है. उन्होंने अपने रिश्तेदार को डीएसओ बनाया है. मंत्री ने कहा कि जिस गोदाम में अनाज को लेकर गड़बड़ी सामने आएगी, उसके आधार अगली कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मंत्री के इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें:खूंटी में डेढ़ करोड़ का डोडा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:आशा लकड़ा ने उपायुक्त पर लगाया प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, पूर्व निर्धारित मीटिंग में नहीं पहुंचे थे डीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details