जम्मू : जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर शुक्रवार को गोलीबारी होने से सेना का एक जवान घायल हो गया. इस बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उक्त जवान बट्टल क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी पर तैनात था. इसी दौरान सीमा पार से उसको एक गोली लगी.
घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि गोलीबारी की इस घटना में पाकिस्तान की सेना शामिल है या फिर आतंकवादी शामिल हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह एलओसी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट और पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन सहित सीमा पार से कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं अखनूर सेक्टर में 11 फरवरी को हुए आईईडी धमाके में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और एक जवान घायल हो गया था. साथ भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों काफी नुकसान हुआ था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के द्वारा समय-समय पर आतंकवादियों को भारत की सीमा के अंदर प्रवेश कराने के लिए भी गोलीबारी की जाती है. हालांकि सीमा पर तैनात भारतीय जवानों की मुस्तैदी से कई बार इस तरह के प्रयासों को नाकाम किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: LoC के पास IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक घायल