नई दिल्ली:राजधानी में पेयजल के संकट को लेकर शनिवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकत की. उनके साथ दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा कि सब लोग केंद्र सरकार के नुमाइंदे हैं, इसलिए हमने उनसे गुजारिश की है कि एलजी हरियाणा सरकार से बात करें कि वे दिल्ली को पानी उपलब्ध कराएं. यह बैठक एक घंटे तक चली.
आतिशी ने बताया कि, हमने एलजी से कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में अधिकारियों के कई पद अभी खाली हैं. दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ हैं के पास अभी तीन बड़े विभागों का चार्ज है. इस वजह से जल बोर्ड का काम भी प्रभावित हो रहा है. दिल्ली जल बोर्ड में जो खाली पद हैं, उनको जल्द से जल्द से भरा जाए. दिल्ली जल बोर्ड में अभी सदस्य ड्रेनेज, सदस्य वित्त सहित कई पद खाली हैं. एलजी ने कहा है कि वह हरियाणा सरकार से पानी के लिए बात करेंगे. साथ ही दो चार दिन में दिल्ली जल बोर्ड में अधिकारियों की कमी को भी दूर कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर 669 क्यूसेक पहुंच गया है. हमें सुप्रीम कोर्ट के एफिडेविट से पता चला है कि हिमाचल प्रदेश का हरियाणा में भी पानी को लेकर डिस्प्यूट चल रहा है. हमारा यह कहना है कि हिमाचल प्रदेश जो भी पानी हरियाणा को दे रहा है उस पानी को आगे हरियाणा, दिल्ली में छोड़े. हरियाणा का जो भी पानी हथिनीकुंड बैराज से उत्तराखंड, यूपी में इस्तेमाल हो रहा है वह सिंचाई के उद्देश्य से इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन दिल्ली में पीने के पानी की कमी है तो इसपर हरियाणा को ध्यान देना चाहिए. हम हरियाणा से अभी पानी को लेकर कोई लड़ाई नहीं कर रहे हैं. हम यह नहीं कह रहे हैं कि दिल्ली का पानी का इतना हिस्सा बनता है, तो हमें इतना चाहिए. हम बस यह कह रहे हैं कि हरियाणा, मुनक नहर में पानी छोड़े और वह पानी दिल्ली तक पहुंचे, जिससे कि दिल्ली में पानी का संकट खत्म हो.