नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी के दाम तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. मन मुताबिक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए खरीदार कई गुना रकम चुकाने के लिए भी तैयार हैं. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 17 फरवरी को हिंदी भवन में नीलामी का आयोजन किया गया. नीलामी के लिए कुल 479 लोगों ने आवेदन किए थे. 17 फरवरी को हिंदी भवन में संपत्ति खरीदने के लिए आवेदक नीलामी में बोली लगाने पहुंचे.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई नीलामी में संपत्तियां रिजर्व प्राइस से कई गुना ज्यादा में बिकी. स्वर्ण जयंतीपुरम विस्तार की नीलामी में प्लॉट का रिजर्व प्राइस 35 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर था. नीलामी में प्लॉट की बोली एक लाख छह हजार प्रति वर्ग मीटर तक लगी. रिजर्व प्राइस से तीन गुना कीमत पर प्लॉट बिका. केवल स्वर्ण जयंतीपुरम ही नहीं, मधुबन बापूधाम में दुकानों की बोली भी रिजर्व प्राइस से डेढ़ से दो गुना की कीमत पर लगी. इंदिरापुरम में स्थित आवासीय भूखंड का रिजर्व प्राइस एक करोड़ 18 लाख रुपए था जो नीलामी में 3 करोड़ 10 लाख की बोली लगकर बिकी.
"गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नीलामी में संपत्तियों को रखा गया था. जीडीए द्वारा आयोजित नीलामी में शामिल होने के 479 लोगों ने आवेदन किया था. 17 फरवरी 2025 को नीलामी की गई लेकिन आवेदकों की संख्या काफी अधिक थी. ऐसे में 18 फरवरी को भी नीलामी जारी है. जीडीए के प्रति लोगों का विश्वास काफी बढ़ा है. इसलिए लोग नीलामी में भाग ले रहे हैं. नीलामी के दौरान स्वर्णजयंतीपुरम, इंदिरापुरम, मधुबन बापूधाम आदि की कई संपत्तियां रिजर्व प्राइस से कई गुना ज्यादा में बिकी हैं." -पीके सिंह, अपर सचिव GDA
करोड़ों की आय: 18 फरवरी को भी नीलामी की प्रक्रिया जारी है. नीलामी में स्वर्णजयंतीपुरम योजना के कुल 27 आवासीय भूखण्डों की बिक्री से प्राधिकरण को ₹23.70 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. जिसमें फ्री-होल्ड शुल्क 12 प्रतिशत जोड़कर कुल आय ₹26.54 करोड़ हुई. ब्रज विहार योजना के दो आवासीय भूखण्डों की नीलामी से ₹1.32 करोड़ की प्राप्ति हुई.
इन जगहों की संपत्तियों की होगी निलामी: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इंदिरापुरम, कर्पूरीपुरम, शास्त्री नगर, कोयल एन्क्लेव, मधुबन बापूधाम, इंद्रप्रस्थ, प्रताप विहार, कौशांबी, तुलसी निकेतन आदि क्षेत्रों की संपत्तियों को नीलामी के माध्यम से बेचेगा. नीलामी के माध्यम से आवासीय भूखंड, औद्योगिक भूखंड, व्यावसायिक भूखंड, कन्वेनिएंट शॉपिंग भूखंड, दुकान भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड, मल्टीप्लेक्स भूखंड, ओल्ड ऐज होम भूखंड, सामुदायिक केंद्र भूखंड, गैलरी भूखंड, पेट्रोल पंप भूखंड, शिक्षण संस्थान भूखंड, नर्सिंग होम भूखंड आदि को जीडीए विक्रय किया गया.
ये भी पढ़ें: