पाकुड़: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद झामुमो की सीता सोरेन के पार्टी से छोड़ भाजपा में शामिल होने, विधायक लोबिन हेंब्रम के लगातार पार्टी विरोधी बयान देने, सरकार को कठघरे में खड़ा करने को लेकर मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री आलमगीर ने कहा कि कुछ लोग ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं.
उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को मंत्रिमंडल में स्थान चाहिए तो लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे तो कभी जेनरल सेक्रेट्री बनना रहता है. वैसे लोगों को पकड़ कर रखना मुश्किल होता है. मंत्री ने कहा कि मुझे गोड्डा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहा गया था लेकिन हमने साफ मना कर दिया क्योंकि गोड्डा में पार्टी के और लोग हैं वे चुनाव लड़ेंगे. मंत्री ने कहा कि जो ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं वे पार्टी छोड़कर भागते हैं.
मंत्री ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन में शामिल झामुमो, आरजेडी और कांग्रेस कौन किस सीट से लड़ेगा यह लगभग फाइनल है और होली के बाद एक बैठक होनी है और उसके बाद घोषणा कर दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसी एक राज्य की नहीं बल्कि देश की राजनीति करती है. झारखंड में चौथे चरण से चुनाव होना है इसलिए यहां के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गयी है.
मंत्री ने कहा कि 14 सीटों में किसकी झोली में कितनी सीटे हैं यह महत्व नहीं रखता, बल्कि हम इंडि गठबंधन को कितनी सीट दे सकते हैं यह बात ज्यादा मायने रखती है. आलमगीर आलम ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को एजेंसियों का सहारा लेकर परेशान करने एवं लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है.