श्रीनगर: शहर में भ्रमण पर निकले प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा अचानक श्रीनगर की एक दुकान पर जा पहुंचे. वहां जब उन्हें प्रदेश के एकमात्र लोकल दुग्ध ब्रांड आंचल डेयरी के प्रोडक्ट नहीं दिखे तो उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने सीधे आंचल ब्रांड के एमडी को फोन लगाया.
दुग्ध विकास मंत्री को नहीं मिले आंचल डेयरी प्रोडक्ट: दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आंचल डेयरी के एमडी को जमकर फटकार लगाई. एमडी से प्रोडक्ट की पहुंच बाजार तक ना होने की वजह पूछी. उन्होंने तुरंत सम्बंधित अधिकारी को गढ़वाल भर में सभी व्यापारियों तक आंचल डेयरी के प्रोडक्ट पहुंचाने के आदेश दिए. सौरभ बहुगुणा बहुत निराश भी हुए कि लोकल ब्रांड को बाजार में जगह नहीं मिल रही है. इस सम्बंध में उन्होंने दुकान स्वामियों से सुझाव भी लिए. उन्होंने वीडियो संदेश के जरिये स्थानीय लोगों से आंचल डेयरी के उत्पादों को खरीदने की अपील भी की.
आंचल डेयरी प्रोडक्ट नहीं मिलने पर भड़के सौरभ बहुगुणा: इसी दौरान वे रात्रि के समय श्रीनगर के बाजार में भ्रमण के लिए निकले. दुकानों में वो लोगों से आंचल डेयरी के प्रोडक्ट के बारे में पूछते नजर आये. उन्होंने दुकान स्वामियों से ब्रांड के उत्पादों को ना रखने की वजह भी पूछी. इस पर व्यापारियों ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर ना होने के कारण आंचल ब्रांड के उत्पाद उन तक नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाया. डांट फटकार के बाद डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्था करने के आदेश अधिकारियों को दिए.