उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में आंचल डेयरी के प्रोडक्ट नहीं मिले तो भड़के दुग्ध विकास मंत्री, एमडी को फोन पर लगाई फटकार - आंचल डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई

Dairy Development Minister Saurabh Bahuguna visits Srinagar उत्तराखंड के पशुपालन और दुग्घ विकास मंत्री के गृहक्षेत्र में ही उनके विभाग की आंचल डेयरी के उत्पाद नहीं बिक रहे हैं. मंत्री सौरभ बहुगुणा श्रीनगर आए और उन्होंने दुकानों में आंचल डेयरी के उत्पाद मांगे तो दुकानदारों ने उनसे सप्लाई नहीं होने की बात कही. इस पर दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आंचल डेयरी के एमडी को फोन लगाकर फटकार लगाई. उन्होंने तत्काल श्रीनगर में आंचल डेयरी के प्रोडक्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए.

Minister Saurabh Bahuguna
सौरभ बहुगुणा समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 12:31 PM IST

मंत्री को श्रीनगर में आंचल डेयरी के प्रोडक्ट नहीं मिले

श्रीनगर: शहर में भ्रमण पर निकले प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा अचानक श्रीनगर की एक दुकान पर जा पहुंचे. वहां जब उन्हें प्रदेश के एकमात्र लोकल दुग्ध ब्रांड आंचल डेयरी के प्रोडक्ट नहीं दिखे तो उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने सीधे आंचल ब्रांड के एमडी को फोन लगाया.

बुजुर्ग को गले लगाते मंत्री सौरभ बहुगुणा

दुग्ध विकास मंत्री को नहीं मिले आंचल डेयरी प्रोडक्ट: दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आंचल डेयरी के एमडी को जमकर फटकार लगाई. एमडी से प्रोडक्ट की पहुंच बाजार तक ना होने की वजह पूछी. उन्होंने तुरंत सम्बंधित अधिकारी को गढ़वाल भर में सभी व्यापारियों तक आंचल डेयरी के प्रोडक्ट पहुंचाने के आदेश दिए. सौरभ बहुगुणा बहुत निराश भी हुए कि लोकल ब्रांड को बाजार में जगह नहीं मिल रही है. इस सम्बंध में उन्होंने दुकान स्वामियों से सुझाव भी लिए. उन्होंने वीडियो संदेश के जरिये स्थानीय लोगों से आंचल डेयरी के उत्पादों को खरीदने की अपील भी की.

अपने पैतृक गांव पहुंचे मंत्री सौरभ बहुगुणा

आंचल डेयरी प्रोडक्ट नहीं मिलने पर भड़के सौरभ बहुगुणा: इसी दौरान वे रात्रि के समय श्रीनगर के बाजार में भ्रमण के लिए निकले. दुकानों में वो लोगों से आंचल डेयरी के प्रोडक्ट के बारे में पूछते नजर आये. उन्होंने दुकान स्वामियों से ब्रांड के उत्पादों को ना रखने की वजह भी पूछी. इस पर व्यापारियों ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर ना होने के कारण आंचल ब्रांड के उत्पाद उन तक नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाया. डांट फटकार के बाद डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्था करने के आदेश अधिकारियों को दिए.

गांव में परिवार के साथ सामूहिक भोज करते सौरभ बहुगुणा

श्रीनगर आए थे दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा: दरअसल प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा अपने निजी कार्य से श्रीनगर आये हुए थे. इस दौरान उन्होंने देवलगढ़ स्थित अपनी कुल देवी राजराजेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना की. मंत्री के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

अपने दादा की तस्वीर निहारते सौरभ बहुगुणा

पूजा अर्चना के बाद बहुगुणा अपने पैतृक गांव बुगाणी भी गए. यहां उन्होंने अपने गांव के लोगों के साथ बातचीत भी की. उनके साथ भोजन भी किया. गांव के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने उन्हें समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड दुग्ध संघ के प्लांटों की बदलेगी तस्वीर, 25 करोड़ रुपए से बनाए जाएंगे आधुनिक
ये भी पढ़ें:गरिमा दसौनी ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को घेरा, कहा- विपक्ष को कोसने की बजाय विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर दें ध्यान

Last Updated : Jan 31, 2024, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details