हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना रजिस्ट्रेशन के रह रहे लोगों की बढ़ी मुश्किलें, व्यापार संगठन ने खोला मोर्चा, इस दिन लगेगा सुंदरनगर में प्रवासी पंजीकरण कैंप - Migrants without Registration in HP

Migrant registration camp in Mandi: मंडी जिले के सुंदरनगर में अब बिना पंजीकरण के बाहरी राज्यों के लोगों को रहना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ संयुक्त व्यापार संगठन ने डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण को ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद अब बाहरी राज्यों के लोगों के लिए प्रवासी पंजीकरण कैंप लगाया जाएगा.

Migrant registration camp in Mandi
संयुक्त व्यापार संगठन ने डीएसपी सुंदरनगर सौंपा ज्ञापन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 2:32 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर शहर में बढ़ती चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए संयुक्त व्यापार संगठन ने बिना पंजीकरण रहने वाले बाहरी राज्य के लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बाहरी राज्यों के लोगों का अब शहर में बिना पंजीकरण रहना आसान नहीं होगा. व्यापार संगठन के दबाव के बाद पुलिस ने बाहरी राज्यों के लोगों को कमरा या दुकान किराए पर देने से पहले मकान मालिक द्वारा उनका पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने पर मकान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. उपमंडल पुलिस ने बिना पंजीकरण यहां रहने वाले बाहरी राज्य के लोगों के पंजीकरण के लिए अब एक प्रवासी पंजीकरण शिविर लगाने का फैसला लिया है.

बिना रजिस्ट्रेशन के व्यापारियों की जांच की मांग

संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश सचिव सुरेश कौशल ने कहा कि पुलिस प्रशासन से शिविर लगाने का आग्रह किया गया है, ताकि सभी बाहरी राज्य के लोगों का पंजीकरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आए हुए कई लोग बिना रजिस्ट्रेशन के शहर में व्यापार कर रहे हैं. शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए बिना पंजीकरण के रह रहे लोगों की जांच करवाई जाए. जिसको लेकर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण को ज्ञापन सौंपा गया.

बिना रजिस्ट्रेशन के प्रवासियों के खिलाफ व्यापारी संगठन ने खोला मोर्चा (ETV Bharat)

22 सितंबर को लगेगा प्रवासी पंजीकरण कैंप

वहीं, मामले को लेकर डीएसपी भारत भूषण ने सुंदरनगर, धनोटू और कॉलोनी थाना पुलिस को निर्देश जारी किए हैं. पंजीकरण की इस प्रक्रिया में स्थानीय लोग और व्यापारी पुलिस का सहयोग करेंगे. डीएसपी भारत भूषण ने बताया, "22 सितंबर को यह प्रवासी पंजीकरण शिविर भोजपुर के मिडिल स्कूल के बाहर, धनोटू में पीआर और कॉलोनी में जीरो चौक पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. बाहरी राज्यों के पंजीकरण की इस प्रक्रिया में सभी वार्डों के पार्षदों का सहयोग भी लिया जाएगा. इसके लिए नगर परिषद के अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी को पत्राचार के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद के बाद स्ट्रीट वेंडर्स नीति बनाने की कवायद, स्पीकर ने गठित की सात सदस्यीय कमेटी, हर्षवर्धन होंगे मुखिया

Last Updated : Sep 21, 2024, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details