हैदराबाद। अगर आप व्हाट्सएप यूजर्स हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ये तो सभी जानते हैं कि मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपने यूजर्स की आसानी के लिए आए दिन कोई न कोई फीचर्स लॉन्च करता रहता है. ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सएप ने फिर लॉन्च किया है. दरअसल मेटा ने व्हाट्सएप के लिए अपना खुद का AI चैटबॉट लेकर आया है. यानि अब व्हाट्सएप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लब में शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मेटा एआई ने कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और कुछ यूजर्स के व्हाट्सएप के चैट लिस्ट में एआई का आइकन भी दिख रहा है.
दरअसल पिछले कुछ दिनों में आपके मोबाइल पर व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक गोल नीला घेरा देखा जा है, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि इसका क्या मतलब है? दरअसल, यह नीला घेरा मेटा द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्ट असिस्टेंट मेटा artificial intelligence को दर्शा रहा है. अब इस एआई असिस्टेंट तकनीक का इस्तेमाल भारत में यूजर्स मुफ्त में कर सकते हैं और यह कल से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. मेटा एआई को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन यह कुछ ही देशों में उपलब्ध था। अब इसे भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है।
सोशल मीडिया पर जारी हो रही खबरों के मुताबिक मेटा एआई एक बहुत ही उन्नत एआई मॉडल है जो सवालों के जवाब दे सकता है, कंटेंट बना सकता है और भाषाओं का अनुवाद भी कर सकता है। यह ईमेल लिखने और कंटेंट बनाने जैसे कामों में भी मदद कर सकता है.
ChatGPT को देगा टक्कर
वैसे आपको याद होगा जब ChatGPT लॉन्च किया गया था तो उसके फीचर्स देखकर सभी लोग हैरान थे. क्योंकि ChatGPT हर सवाल का जवाब इंसानों की तरह ही देता था. मतलब जो कुछ भी आप उससे पूछो वह उसके जवाब आपको देता था. अब इस मामले में मेटा कहां पीछे रहने वाला था. उसने व्हाट्सएप पर चैटबॉट का फीचर्स लॉन्च कर दिया है. मेटा AI एक ऐसा चैटबॉट है जो आपसे बातचीत कर सकता है, आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकता है, सिर्फ यही नहीं वह कई मामलों में आपकी मदद भी कर सकता है.
यूजर्स के लिए खास होंगे ये फीचर्स