बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मानसिक रूप से कमजोर है पीड़िता - Woman molested in Siwan - WOMAN MOLESTED IN SIWAN

Molestation In Siwan: सिवान में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक मंदबुद्धि महिला के साथ चार लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना जिले के एम नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद गांव वालों द्वारा पीड़िता को महिला थाना ले जाया गया, जहां मामला दर्ज कराया गया है.

Molestation In Siwan
मंदबुद्धि महिला को जबरन उठाकर खेत में ले गए (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 1:17 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक मंदबुद्धि महिला के साथ चार लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से गांव वालों में आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने सूचना मिलते ही महिला थाने में FIR दर्ज कर दिया है.

मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म:मिली जानकारी के अनुसार, एक मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कुल चार आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामला जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि जिले के एम नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि महिला जिसकी उम्र 38 वर्ष है, वह दोपहर में खेत की तरफ गई हुई थी.

जबरन उठाकर खेत में ले गए:तभी गांव के ही चार मनचलों ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की, फिर उसे जबरन उठाकर पास के ही बांस के घने जंगल में ले गए और चारों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद गांव वालों द्वारा पीड़िता को सिवान के महिला थाना लेकर आए, जहां मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, चारों आरोपियों एम नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के ही है, जिसमें से तीन एक ही गांव के है और चौथा बगल के गांव का है.

क्या कहती है पुलिस:घटना के संबंध में सिवान के महिला थाना की पुलिस अर्चना कुमारी ने बताया कि महिला जेहन से माजूर है. उसके साथ एमएच नगर हसनपुरा में 4 लोगों ने दुष्कर्म किया है. मेडिकल चेकअप कराया जा चुका है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मोतिहारी में घटी घटना:बता दें कि पिछले महीने मोतिहारी में हैवानियत की हद पार की गई थी. जहां 12 साल की नाबालिग लड़की को नशे का इंजेक्शन देकर चार दिनों तक हैवानों ने गैंगरेप किया था. यही नहीं नाबालिग और उसके परिजनों को धमकी देकर उसे परिवार को सौंप दिया था. बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े- बिहार में हैवानियत, 12 साल की नाबालिग का अपहरण, 4 दिनों तक नशे का इंजेक्शन देकर किया गैंगरेप, परिवार को दी धमकी - Gang Rape In Motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details