सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक मंदबुद्धि महिला के साथ चार लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से गांव वालों में आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने सूचना मिलते ही महिला थाने में FIR दर्ज कर दिया है.
मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म:मिली जानकारी के अनुसार, एक मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कुल चार आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामला जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि जिले के एम नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि महिला जिसकी उम्र 38 वर्ष है, वह दोपहर में खेत की तरफ गई हुई थी.
जबरन उठाकर खेत में ले गए:तभी गांव के ही चार मनचलों ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की, फिर उसे जबरन उठाकर पास के ही बांस के घने जंगल में ले गए और चारों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद गांव वालों द्वारा पीड़िता को सिवान के महिला थाना लेकर आए, जहां मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, चारों आरोपियों एम नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के ही है, जिसमें से तीन एक ही गांव के है और चौथा बगल के गांव का है.