जैसलमेर. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग को लेकर मंगलवार को सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सुरक्षा नहीं मिलने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
ईर्ष्यापूर्ण दी गई धमकी :प्रदर्शनकारी सवाई सिंह देवड़ा ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी लोकप्रियता और अपार जन समर्थन से निर्दलीय ताल ठोका है. भाटी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. उनके बढ़ते कद से चंद लोगों में द्वेष होना स्वाभाविक है. ऐसे में कुछ ईर्ष्यालु लोगों ने अपने गिरोह के असामाजिक तत्वों को आगे कर सोशल मीडिया पर भाटी को जान से मारने की धमकियां दिलवाई हैं.
इसे भी पढ़ें.रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी, समर्थकों ने SP को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा देने की मांग
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी :उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही धमकियों के कारण भाटी के लाखों समर्थक और शुभचिंतक चिंतित हैं. साथ ही उन्हें मिल रही धमकियों से जन मानस भी आक्रोशित हैं. जैसलमेर की 36 कौम इस गम्भीर विषय पर ज्ञापन सौंप कर मांग करती है कि रविंद्र सिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देकर उनके जीवन के सुरक्षा की गारंटी प्रदान कराएं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा. दरअसल, शनिवार को रोहित गोदारा के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए भाटी को जान से मारने की धमकी मिली थी. रोहित गोदारा कपुरीसर नाम की फेसबुक आईडी से भाटी को मिली जान से मारने की धमकी के बाद उनके समर्थक काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.