दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लग्जरी गाड़ियों की ठगी करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार, दर्जनों लोगों को लगाया चूना - Ghaziabad Luxury car fraud - GHAZIABAD LUXURY CAR FRAUD

गाजियाबाद में लग्जरी कारों को किराए पर चलाने के एवज में दर्जनों लोगों से उनकी गाड़ी ठग ली गई. पुलिस ने मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है जिनसे चौंकाने वाला खुलासा किया है.

गाजियाबाद में लग्जरी गाड़ियों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
गाजियाबाद में लग्जरी गाड़ियों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 6:02 PM IST

रजनीश उपाध्याय एसीपी साहिबाबाद (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए इसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. कार ठगी का ये मामला कई राज्यों से जुड़ा हो सकता है.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है. एसीपी के मुताबिक 7 जुलाई को संजय नाम के शख्स ने साहिबाबाद में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी किराए पर ली लेकिन गाड़ी वापस नहीं की. इसके अलावा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई. इसी दौरान 19 जुलाई को सोनू यादव नाम के व्यक्ति को लग्जरी गाड़ी के साथ पकड़ा गया. जांच के दौरान डिजायर, ब्रेजा आदि गाड़ियां बरामद की गईं. आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बीएसईएस अधिकारी बन ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, एक परिवार से मांग रहे थे 12 लाख रुपए

पुलिस के अनुसार सोनू यादव ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों प्रदीप और अन्य के साथ मिलकर गैंग चलाता है. आरोपी अलग-अलग जगह से किराया देने के नाम पर लोगों से एग्रीमेंट कर गाड़ियां ले लेते थे लेकिन बाद में गाड़ी वापस नहीं करते थे. उसी गाड़ी को बाद में किसी और को बेच दिया जाता था. रजनीश उपाध्याय एसीपी साहिबाबाद के मुताबिक काफी दिनों से यह गैंग काम कर रहा था. पिछले दिनों मोहन नगर और अर्थला इलाके से भी 20 से 25 गाड़ियों से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है जिसमें कई पीड़ित सामने आए हैं. पुलिस के मुताबिक अन्य आरोपियों के पकड़े जाने से कई और मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा: नैनीताल बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक करके 16 करोड़ रुपए की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details