हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"हरियाणा की राजधानी और हाईकोर्ट हरियाणा में ही हो", 23 फरवरी को महम चबूतरे पर होगी महारैली - MAHAM CHABUTARA RALLY

23 फरवरी को महम चबूतरे की रैली को लेकर आज बैठक हुई. हरियाणा की राजधानी और हाईकोर्ट अलग बनाने को लेकर ये आंदोलन होगा.

MEETING IN HISAR
हरियाणा की नई राजधानी की मांग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2024, 11:04 PM IST

हिसार: हरियाणा की नई राजधानी हरियाणा में ही बनाने के मुद्दे को लेकर स्वाभिमान आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके लिए आंदोलन के संयोजक रणदीप लोहचब की ओर से आयोजित बैठक में एकमत से 23 फरवरी को महम चौबीसी चबूतरा मैदान में प्रदेश स्तरीय रैली की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि ये रैली नया इतिहास बनाएगी. आज की बैठक में वक्ताओं ने नई राजधानी और अलग हाइकोर्ट हरियाणा में ही बनाने के लिए स्वाभिमान आंदोलन को सही समय पर सही कदम बताया.

हिसार, जिंद या भिवानी में बने हाईकोर्ट : इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 58 साल तक प्रदेश को नई राजधानी और अलग हाईकोर्ट से वंचित रखा गया. ऐसा करके राजनेताओं ने जनता की उपेक्षा और उपहास किया. इससे हरियाणा का विकास भी रुका. प्रदेश सरकार से उन्होंने आग्रह किया कि अभी बनने वाला नया विधानसभा भवन चंडीगढ़ में ना बनाकर हरियाणा के सम्मान और स्वाभिमान के लिए प्रदेश के बीच महम, जींद या भिवानी में बनाया जाए. साथ ही प्रदेश की नई राजधानी, और अलग हाइकोर्ट भी बने. यहां एक नया सुंदर आधुनिक वर्ल्ड क्लास शहर बसाया जाए. पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करे.

गांधी जी के सिद्धांत पर होगा आंदोलन : रणदीप लोहचब द्वारा छपवाए गए जनता और सरकार के नाम पत्र में आंदोलन को गांधी जी के सिद्धांत पर चलाने का संकल्प दिलाते हुए कहा गया कि आंदोलन में किसी के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए जाएंगे. किसी के पुतले नहीं जलाए जाएंगे. कहीं कोई रास्ते, सड़क और रेल नहीं रोकी जाएगी. जनमत, न्याय, सत्य के बल पर सत्याग्रह करते हुए सरकार से मांग की जाएगी. प्रदेश के नागरिकों से न्याय के इस मुद्दे पर अपनी क्षमता अनुसार स्वेच्छा से कार्यक्षेत्र का दायित्व लेकर हर घर से एक नागरिक को जोड़ने का आव्हान किया गया. बैठक में अनेक सामाजिक राजनीतिक संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपने विचार रखे.

ये नेता हुआ शामिल : बैठक में पूर्व मंत्री अतरसिंह सैनी, पूर्व विधायक रामवीरसिंह पटौदी, पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदोला, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह सांगवान, महम चौबीसी के प्रधान सुभाष गोयत ने भी अपने विचार रखे. पूर्वमंत्री जगन्नाथ के पुत्र जितेंद्रनाथ, पूर्व विधायक मनफूलसिंह फरीदपुर के पुत्र उदयवीरसिंह, कमल सिंह पुत्र जंगबीर पूर्व सांसद, एडवोकेट रणधीर रेदू जींद, दलजीत पंघाल किसान नेता, सरबजीत पुनिया सतरोल खाप, कामरेड गुरदित्त सिंह, सुखबीर मीरान, कुलदीप मटौर, कुलदीप बेरवाल छात्र नेता, पुंडरी से महेंद्र रोड आदि शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें :पंजाब लंबे समय से हरियाणा के साथ कर रहा अन्याय, सरकार जमीन के बदले जमीन नहीं दे - कुमारी सैलजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details