मेरठ :यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने खास योजना बनाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगवाने के लिए नमस्ते वैक्सीन अभियान शुरू किया है. इसके माध्यम से हेल्थ डिपार्टमेंट लोगों को टीकाकरण से जोड़ने का काम करेगा. इस कड़ी में मेरठ की गर्भवती महिलाओं और 0 से 16 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मेरठ जिले में हजारों की संख्या में ऐसे परिवार हैं, जो टीकाकरण में दिलचस्पी नहीं लेते हैं. टीकाकरण अभियान में सहयोग भी नहीं करते हैं. इसके लिए नमस्ते वैक्सीन अभियान की शुरुआत मेरठ से किया है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को शत प्रतिशत पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. सीएमओ अशोक कटारिया का कहना है कि मेरठ में वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए नमस्ते वैक्सीन कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसके लिए टीकाकरण अभियान से जुड़ी टीम को एक्टिव हो गई है.
नमस्ते वैक्सीन अभियान को गति देने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने ईटीवी भारत को बताया कि खास पहल से 0 से 16 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित और जागरूक किया जाएगा. टीकाकरण अभियान पूरी तरह से निशुल्क है. नमस्ते वैक्सीन अभियान की शुरुआत मेरठ से की जा रही है. इसके बाद अन्य जिलों में लागू किया जाएगा.