उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया 'नमस्ते वैक्सीन' अभियान, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगेंगे टीके, ये होगा बचाव - NAMASTE VACCINE CAMPAIGN IN MEERUT

Namaste Vaccine Campaign in Meerut : नमस्ते वैक्सीन टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में मेरठ सहित पांच प्रमुख जिलों में शामिल है.

Namaste Vaccine Campaign in Meerut .
Namaste Vaccine Campaign in Meerut . (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 3:18 PM IST

मेरठ :यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने खास योजना बनाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगवाने के लिए नमस्ते वैक्सीन अभियान शुरू किया है. इसके माध्यम से हेल्थ डिपार्टमेंट लोगों को टीकाकरण से जोड़ने का काम करेगा. इस कड़ी में मेरठ की गर्भवती महिलाओं और 0 से 16 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मेरठ जिले में हजारों की संख्या में ऐसे परिवार हैं, जो टीकाकरण में दिलचस्पी नहीं लेते हैं. टीकाकरण अभियान में सहयोग भी नहीं करते हैं. इसके लिए नमस्ते वैक्सीन अभियान की शुरुआत मेरठ से किया है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को शत प्रतिशत पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. सीएमओ अशोक कटारिया का कहना है कि मेरठ में वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए नमस्ते वैक्सीन कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसके लिए टीकाकरण अभियान से जुड़ी टीम को एक्टिव हो गई है.

मेरठ में नमस्ते वैक्सीन अभियान. देखें खास खबर (Video Credit : ETV Bharat)

नमस्ते वैक्सीन अभियान को गति देने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने ईटीवी भारत को बताया कि खास पहल से 0 से 16 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित और जागरूक किया जाएगा. टीकाकरण अभियान पूरी तरह से निशुल्क है. नमस्ते वैक्सीन अभियान की शुरुआत मेरठ से की जा रही है. इसके बाद अन्य जिलों में लागू किया जाएगा.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि यह मेरठ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया एक अभिनव प्रयोग है. कोशिश है कि जब हम किसी के यहां जाएं तो जलपान बाद में ग्रहण करें, पहले वैक्सीन से संबंधित जानकारी करें. अगर लोगों की तरफ से जवाब आता है कि वह अभी टीकाकरण नहीं करा पाए हैं तो उन्हें जागरूक किया जा सके. मेरठ जिले में 1 लाख 14 हजार गर्भवती महिलाएं और 1 लाख 4000 बच्चे (एक साल) हैं. 5 लाख 62 हजार ऐसे बच्चे हैं, जो 1 से 16 साल के बीच हैं. वर्तमान में मेरठ में टीकाकरण में 92% तक लक्ष्य को पा लिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी में रोजगार के अवसर; इस महीने लगेंगे 36 रोजगार मेले, इन कंपनियों में नौकरी पाने का मौका - job fair in meerut 2024

यह भी पढ़ें : एनसीसी दिवस 2024 : हरमन प्रीत को सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे चीफ मिनिस्टर गोल्ड मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details