उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को जमीन पर पटक कर किया अधमरा, हालत गंभीर - Madmen in Meerut - MADMEN IN MEERUT

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे (Madmen in Meerut) ने बिना किसी बात पर घर के बाहर खेल रहे मासूम को पटक पटक कर अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है.

अस्पताल में भर्ती मासूम मां के साथ.
अस्पताल में भर्ती मासूम मां के साथ. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 8:45 PM IST

मेरठ : मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नगलाताशी गांव में एक सिरफिरे ने तीन साल के बच्चे को पटक पटक कर अधमरा कर दिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े तो सिरफिरा फरार हो गया. गंभीर रूप से बच्चे को अस्पताल एडमिट कराया गया है. जहां उसकी हालात स्थिर बताई जा रही है. बच्चे के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर सिरफिरे की तलाश की बात कह रही है.

बताया गया कि नगलताशी गांव में अकरम का तीन वर्षीय पुत्र इकराम घर के पास गली में खेल रहा था. बच्चे को खेलता देख एक सिरफिरा वहां पहुंचा और बिना किसी वजह के पिटाई कर दी. इस पर बच्चा जोर जोर से चिल्लाने लगा. इससे आक्रोशित सिरफिरे ने बच्चे की पिटाई कर दी. इसके बाद बच्चे की टांग पकड़ कर उसको दीवार पर दे मारा और जमीन पर पटक दिया. बच्चे की चीख चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी सिरफिरे की तरफ दौड़े तो वह बच्चे को छोड़ कर फरार हो गया.

थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि बच्चे के साथ मारपीट की घटना संज्ञान में आने के बाद तुरंत एक्शन लिया गया. परिजनों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है. बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है. हालांकि डाॅक्टर उसकी हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं. आरोपी फरार हो गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से अपहृत किशोर बरामद, कराया जा रहा था ऐसा काम - Kidnapping from train

यह भी पढ़ें : UPCOP APP से ठगी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, एफआईआर डाउनलोड करके करता था ये काम - FRAUD THROUGH UP COP APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details