वाराणसी : महाकुंभ शुरू हो गया है. महाकुंभ को लेकर रेलवे लगातार अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाता जा रहा है, जिससे यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. इसी क्रम में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन ने श्रद्धालुओं के टिकट के लिए विशेष व्यवस्था की है. इससे सामान्य श्रद्धालुओं के साथ दिव्यांगों को भी बड़ी राहत देने वाला है. रेलवे स्टेशन पर मोबाइल यूटीएस मशीन की व्यवस्था लागू की गई है. इस सुविधा के तहत श्रद्धालुओं तक ख़ुद पहुंच कर उनका टिकट काटा जाएगा. इससे उन्हें लंबी लाइन में लगना नहीं होगा.
बता दें, वाराणसी महाकुंभ को लेकर रेलवे ने खास तैयारी की है. इसमें आश्रय हॉल के साथ साथ टिकट के सुविधा के लिए भी कई कदम उठाए हैं. इन्हीं में से एक है मोबाइल टिकट मशीन है. जिसकी सहायता से यात्रियों और श्रद्धालुओं को टिकट के लिए भटकना और लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. कैंट रेलवे स्टेशन पर उस MUTS (मोबाइल टिकट मशीन) के साथ एक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है, जो स्टेशन परिसर में घूम घूम कर टिकट की सुविधा उपलब्ध कराएगा.
MUTS के काॅमर्शियल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि पहली बार यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर मोबाइल टिकट यूनिट सिस्टम की व्यवस्था लागू की गई है. इसके तहत कोई भी यात्री जनरल टिकट सहजता के साथ ले सकता है. इसके लिए बस उन्हें नाम बताना पड़ेगा. रेलवे स्टेशन पर कुल 6 मोबाइल टिकट यूनिट तैनात रहेंगी. मोबाइल यूटीएस के कर्मचारी ने बताया कि आश्रय हॉल से लेकर टिकट काउंटर हॉल के बाहर भी कर्मचारी तैनात रहेंगे. अन्य कर्मचारी आने वाले यात्रियों या श्रद्धालुओं में दिव्यांगजनों तक खुद पहुंच कर टिकट बनाएंगे. इस मशीन के जरिए सामान्य श्रेणी के ही टिकट प्राप्त होंगे.