प्रयागराज : मकर संक्रांति पर महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान के मौके पर साधु-संत सभी को आकर्षित कर रहे हैं. सभी अखाड़ों के संत महंत श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं, उन्हीं अखाड़ों में से एक है किन्नर अखाड़ा जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर अखाड़े के सदस्यों ने संगम नोज पहुंचकर अमृत स्नान किया. महासंक्रांति के पर्व पर किन्नर अखाड़े ने समाज के कल्याण और उन्नति की कामना की है.
महाकुंभ में हर हर महादेव का नारे लगाते हुए किन्नर अखाड़े के सदस्य संगम की ओर बढ़े. बीच में छत्र के नीचे आचार्य महामंडलेश्वर चल रहे थे और उनके साथ अखाड़े के अन्य महामंडलेश्वर उपस्थित थे. इस दौरान किन्नर अखाड़े के साधु पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे थे. सदस्यों ने जयघोष करते हुए अमृत स्नान का शुभारंभ किया. किन्नर अखाड़े की सदस्य राम्या नारायण गिरी ने बताया कि अमृत स्नान के अवसर पर प्रत्येक सदस्य ने भारतवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण की कामना की है. महाकुंभ का यह पर्व न सिर्फ धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज के प्रति सकारात्मक संदेश देने का भी एक बड़ा माध्यम है.
उत्साह का माहौल : किन्नर अखाड़े के सदस्य शस्त्रों के साथ अपनी परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन करते नजर आए. तलवारों और अन्य शस्त्रों को लहराते हुए उन्होंने अपनी शक्ति और परंपरा का परिचय दिया. जयघोष और हर हर महादेव के नारों के बीच पूरा माहौल उत्साह और आस्था से भर गया. किन्नर अखाड़े के इस आयोजन ने महाकुम्भ 2025 में एक विशेष छवि प्रस्तुत की. उनके संदेश ने यह स्पष्ट किया कि समाज के हर वर्ग का उत्थान और कल्याण भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है.
यह भी पढ़ें : दिव्य-भव्य VIDEO में देखिए- महाकुंभ का पहला शाही स्नान; कण कण में शंकर के साथ कण कण में करोड़ों नर-नारी, बच्चे और बुजुर्ग - MAHA KUMBH MELA 2025
महाकुम्भ 2025; किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र, आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में किया अमृत स्नान - MAHAKUMBH 2025
किन्नर अखाड़े ने भारतवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण की कामना की.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 14, 2025, 5:46 PM IST
प्रयागराज : मकर संक्रांति पर महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान के मौके पर साधु-संत सभी को आकर्षित कर रहे हैं. सभी अखाड़ों के संत महंत श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं, उन्हीं अखाड़ों में से एक है किन्नर अखाड़ा जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर अखाड़े के सदस्यों ने संगम नोज पहुंचकर अमृत स्नान किया. महासंक्रांति के पर्व पर किन्नर अखाड़े ने समाज के कल्याण और उन्नति की कामना की है.
महाकुंभ में हर हर महादेव का नारे लगाते हुए किन्नर अखाड़े के सदस्य संगम की ओर बढ़े. बीच में छत्र के नीचे आचार्य महामंडलेश्वर चल रहे थे और उनके साथ अखाड़े के अन्य महामंडलेश्वर उपस्थित थे. इस दौरान किन्नर अखाड़े के साधु पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे थे. सदस्यों ने जयघोष करते हुए अमृत स्नान का शुभारंभ किया. किन्नर अखाड़े की सदस्य राम्या नारायण गिरी ने बताया कि अमृत स्नान के अवसर पर प्रत्येक सदस्य ने भारतवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण की कामना की है. महाकुंभ का यह पर्व न सिर्फ धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज के प्रति सकारात्मक संदेश देने का भी एक बड़ा माध्यम है.
उत्साह का माहौल : किन्नर अखाड़े के सदस्य शस्त्रों के साथ अपनी परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन करते नजर आए. तलवारों और अन्य शस्त्रों को लहराते हुए उन्होंने अपनी शक्ति और परंपरा का परिचय दिया. जयघोष और हर हर महादेव के नारों के बीच पूरा माहौल उत्साह और आस्था से भर गया. किन्नर अखाड़े के इस आयोजन ने महाकुम्भ 2025 में एक विशेष छवि प्रस्तुत की. उनके संदेश ने यह स्पष्ट किया कि समाज के हर वर्ग का उत्थान और कल्याण भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है.
यह भी पढ़ें : दिव्य-भव्य VIDEO में देखिए- महाकुंभ का पहला शाही स्नान; कण कण में शंकर के साथ कण कण में करोड़ों नर-नारी, बच्चे और बुजुर्ग - MAHA KUMBH MELA 2025