ETV Bharat / state

एक्शन नहीं लिया तो काट दिया सहारनपुर में थाने का कनेक्शन, ग्रामीणों ने की थी बिजली कर्मियों से मारपीट - SAHARANPUR NEWS

सहारनपुर के थाने में कार्रवाई नहीं होने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया हंगामा, पुलिस ने नहीं सुनी तो बकाया बिल की दिलाई याद

बड़गांव थाने का बिजली कनेक्शन कटा.
बड़गांव थाने का बिजली कनेक्शन कटा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 5:41 PM IST

सहारनपुर: थाना बड़गांव पुलिस को विद्युत विभाग कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का संज्ञान न लेना महंगा पड़ गया. कार्रवाई न होने से नाराज विद्युत विभाग के जेई ने थाने का कनेक्शन कटवा दिया. कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाये उल्टा पेट्रोल मैन को ही हिरासत में ले लिया.

थाना बड़गांव इलाके के बिजली घर पर तैनात जेई मुकेश कुमार के टीम के साथ सोमवार को गांव सांवतखेड़ी में चेकिंग और बकाया वसूली के लिए गए थे. चेकिंग के दौरान ग्रामीणों ने टीम का विरोध करते हुए कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी. जैसे-तैसे गांव वालों से बचकर बिजली कर्मचारी थाना बड़गांव पहुंचे और ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. विद्युत कर्मचारियों का आरोप है कि दरोगा ने ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मंगलवार की सुबह पीड़ित पेट्रोलमैन को ही हिरासत में लेकर थाने ले आए. दारोगा ने पेट्रोलमैन को केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी.

पेट्रोलमैन को हिरासत में लेने की जानकारी मिलने पर जेई और अन्य कर्मचारी थाने पहुंच गए. पेट्रोलमैन को छोड़ने और ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने पर हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन थाना प्रभारी और पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. कार्रवाई न होने से गुस्साए बिजली कर्मियों ने कहा कि थाने पर बिजली विभाग का 280702 रुपये बकाया है. बकाया बिल का हवाला देते हुए जेई ने थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया.


जेई मुकेश कुमार का कहना है कि सोमवार को सावंतखेड़ी गांव में हमारे साथ बदसलूकी की गई. पुलिस ने बिजली घर पर तैनात पेट्रोलमैन को हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया. बकाया बिल वसूलने के लिए थाना परिसर का कनेक्शन काट दिया गया है. इसकी शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की जा रही है. एसओ विनय शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग से संबंधित कार्रवाई के लिए अलग से थाना बनाया गया है. यह बात टीम को बता दी गई. दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए थाने बुलाया गया. किसी भी बिजली कर्मचारी को हिरासत में नहीं लिया गया. थाने का कनेक्शन काटने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान परिवार ने उठाया खौफनाक कदम, 3 बच्चों समेत माता-पिता हाईवे पर मिले बेसुध

सहारनपुर: थाना बड़गांव पुलिस को विद्युत विभाग कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का संज्ञान न लेना महंगा पड़ गया. कार्रवाई न होने से नाराज विद्युत विभाग के जेई ने थाने का कनेक्शन कटवा दिया. कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाये उल्टा पेट्रोल मैन को ही हिरासत में ले लिया.

थाना बड़गांव इलाके के बिजली घर पर तैनात जेई मुकेश कुमार के टीम के साथ सोमवार को गांव सांवतखेड़ी में चेकिंग और बकाया वसूली के लिए गए थे. चेकिंग के दौरान ग्रामीणों ने टीम का विरोध करते हुए कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी. जैसे-तैसे गांव वालों से बचकर बिजली कर्मचारी थाना बड़गांव पहुंचे और ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. विद्युत कर्मचारियों का आरोप है कि दरोगा ने ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मंगलवार की सुबह पीड़ित पेट्रोलमैन को ही हिरासत में लेकर थाने ले आए. दारोगा ने पेट्रोलमैन को केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी.

पेट्रोलमैन को हिरासत में लेने की जानकारी मिलने पर जेई और अन्य कर्मचारी थाने पहुंच गए. पेट्रोलमैन को छोड़ने और ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने पर हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन थाना प्रभारी और पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. कार्रवाई न होने से गुस्साए बिजली कर्मियों ने कहा कि थाने पर बिजली विभाग का 280702 रुपये बकाया है. बकाया बिल का हवाला देते हुए जेई ने थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया.


जेई मुकेश कुमार का कहना है कि सोमवार को सावंतखेड़ी गांव में हमारे साथ बदसलूकी की गई. पुलिस ने बिजली घर पर तैनात पेट्रोलमैन को हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया. बकाया बिल वसूलने के लिए थाना परिसर का कनेक्शन काट दिया गया है. इसकी शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की जा रही है. एसओ विनय शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग से संबंधित कार्रवाई के लिए अलग से थाना बनाया गया है. यह बात टीम को बता दी गई. दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए थाने बुलाया गया. किसी भी बिजली कर्मचारी को हिरासत में नहीं लिया गया. थाने का कनेक्शन काटने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान परिवार ने उठाया खौफनाक कदम, 3 बच्चों समेत माता-पिता हाईवे पर मिले बेसुध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.