छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेन्दगढ़ में टंकी हादसा, परिजनों का आरोप जिंदा बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित किया - MCB Child dies after falling tank - MCB CHILD DIES AFTER FALLING TANK

मनेन्दगढ़ में टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि जिस वक्त डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित किया. वह जिंदा था.

MCB Child dies after falling tank
टंकी में गिरकर मासूम की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 8:39 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मनेन्द्रगढ़ में निर्माणाधीन पुल के लिए ठेकेदार ने सीमेंट की टंकी बनाई थी, इसमें गिरकर एक बच्चे की शुक्रवार को मौत हो गई है. बच्चे के टंकी में गिरने की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं, बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बच्चे की सांसे चल रही थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की लापरवाही के कारण मासूम बच्चे की जान गई.

अचानक टंकी में गिर गया मासूम:जानकारी के मुताबिक जिले के मौहारपारा में रहने वाला 8 साल का शुभम सिंह शुक्रवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था. खेलते-खेलते वो काली मंदिर के पास निर्माणाधीन पुल के लिए ठेकेदार द्वारा बनाए गए सीमेंट की टंकी के पास पहुंच गया. इसी दौरान शुभम सिंह अचानक टंकी में गिर गया. जब काफी तक शुभम सिंह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया.

परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आरोप: इस बीच टंकी शुभम बेहोशी की हालत में पाया गया. परिजनों और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शुभम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ लाया. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित करने के बाद भी बच्चे के सांस चल रही थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मासूम की जान चली गई.

बच्चों के सामने मां को चाकू से काटा, दुष्कर्म के बाद सुलाया मौत की नींद - Gaurela Crime Case
बलरामपुर में 4 दिनों में हाथी के हमले से दूसरी मौत, लोगों की उड़ी नींद और चैन - Elephant Attacks in Balrampur
बिलासपुर में शख्स की मौत बनी पहेली, कब्र से निकालकर किया गया पोस्टमार्टम - Post mortem after funeral Bilaspur

ABOUT THE AUTHOR

...view details