नई दिल्ली:दिल्लीवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने करोल बाग जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने करोल बाग, कीर्ति नगर और राजा गार्डन वार्ड के पास निरीक्षण कर सफाई और स्वच्छता की स्थिति का आकलन किया. मेयर ने वार्ड नंबर 83 में जेजे क्लस्टर ईस्ट पार्क रोड स्थित जीवीपी, वार्ड नंबर 84 में रविदास मार्ग स्थित बंद ढालाव, वार्ड नंबर 86 में 22 ब्लॉक, वेस्ट पटेल नगर और वार्ड नंबर 91 में कीर्ति नगर, रेशमा कैंप व राजा गार्डन का दौरा किया.
जेजे क्लस्टर ईस्ट पार्क रोड में जीवीपी में अपने निरीक्षण के दौरान, महापौर ने अधिकारियों को क्षेत्र में स्थित शौचालय में अस्वच्छ परिस्थितियों और दुर्गंध को रोकने के लिए प्रतिदिन दो बार साफ करने का निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसके अतिरिक्त, उन्होंने जीवीपी को सुंदर बनाने के लिए एक ऊर्ध्वाधर उद्यान बनाने के निर्देश दिया, ताकि इसकी सुंदरता में निखार आए.
रविदास मार्ग स्थित बंद ढालो में, महापौर ने देखा कि सफाई के प्रयासों के बावजूद, कुछ लोग अभी भी निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट को डंप कर रहे थे, जिससे सफ़ाई व्यवस्था में अवरोध और यातायात बाधित हो रहा. उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र को सुंदर बनाने और अवैध डंपिंग को रोकने के लिए दैनिक निगरानी करने के निर्देश दिया. वेस्ट पटेल नगर के 22 ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान कूड़ा उठाने वाले टिपरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र में कचरा प्रबंधन में सुधार के लिए संकरी गलियों में कूड़ा उठाने के लिए अतिरिक्त ई-रिक्शा तैनात करने के लिए ऐजेंसी और अधिकारियों को निर्देश दिए.