राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा : मौलाना माहिर अश्लील वीडियो दिखाकर करता था गलत हरकत, तंग आकर बच्चों ने कर दी हत्या - Moulana Mahir Murder Case - MOULANA MAHIR MURDER CASE

Moulana Mahir Murder Case, अजमेर के रामंगज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में स्थित मोहम्मदी मस्जिद में मौलाना माहिर की हत्या के मामले में पुलिस ने विधि से संघर्षरत 6 बालकों को निरुद्ध किया है. पुलिस ने बताया कि मौलाना बच्चों को गंदे वीडियो दिखा अश्लील हरकत करता था. इससे परेशान बालकों ने मौलाना की हत्या कर दी.

Maulana Mahir murder case exposed
मौलाना माहिर हत्याकांड (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 8:25 PM IST

Updated : May 12, 2024, 10:39 PM IST

मौलाना माहिर हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर इलाके में स्थित मोहम्मदी मस्जिद में 15 दिन पहले हुए मौलाना माहिर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में विधि से संघर्षरत 6 बालकों को निरुद्ध किया गया है. मस्जिद में तालीम के लिए बने कमरे में बच्चों को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था और अश्लील हरकत करता था. उसकी घिनौनी हरकतों से तंग आकर ही विधि से संघर्षरत बालकों ने योजना बनाकर मौलाना की हत्या की थी.

हर पहलू से की पड़ताल: अजमेर पुलिस कप्तान देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि विगत 27 अप्रैल को कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद में यूपी निवासी 32 वर्षीय मौलाना माहिर की हत्या हो गई थी. हत्या के बाद जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि मस्जिद के पीछे के रास्ते से तीन जने आए और डंडों सरियों से पीट-पीट कर मौलाना की हत्या कर दी. मौलाना माहिर के बड़े भाई मोहम्मद काशिफ अशरफ ने रामगंज थाने में हत्या के संदर्भ में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें:राजस्थान के अजमेर में मौलाना की हत्या, 3 नकाबपोश बदमाशों ने आधी रात को दिया वारदात को अंजाम - Maulana Murdered In Ajmer

मौलाना करता था बच्चों से अश्लील हरकत: एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि मामले की जांच में सामने आया था कि मौलाना माहिर की डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी मौत गला दबाने से हुई थी. यह एक बड़ा सुराग था जिसके बारे में चश्मदीदों ने नहीं बताया था. इस बार पुलिस को शक हुआ और उन्हें सभी बच्चों को वापस उनके अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए बुलाया, जो हत्याकांड के वक्त मस्जिद में मौजूद थे.

पढ़ें:ट्यूशन पढ़ाते समय बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाता था मौलाना, डर से छोड़ दिया था खाना-पीना

मनोवैज्ञानिक तरीके से उन बालकों से पूछताछ की गई. तब बालकों ने स्वीकार किया कि मौलाना माहिर की हत्या उन्होंने ही योजनाबद्ध तरीके से की थी. बालकों ने बताया कि मौलाना माहिर उन्हें मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखाया करते थे और उसके बाद वह उनसे अश्लील हरकत किया करते थे. हत्याकांड से कुछ दिनों पहले ही एक बालक तालीम के लिए मस्जिद में आया था. मौलाना माहिर ने उसके साथ भी गलत हरकत करने की कोशिश की थी, लेकिन बालक ने उसे धमकी दी थी कि वह अपने परिजनों को सब कुछ बता देगा. लिहाजा मौलाना उसके साथ कुकृत्य नहीं कर पाया.

पढ़ें:Crime News: हरियाणा की नाबालिग लड़की से उत्तर प्रदेश के शामली में दुष्कर्म, मदरसे में गई थी पढ़ने, मौलाना पर गंभीर आरोप

पूछताछ में बालकों ने बताया कि तालीम ले रहे दो भाई में से एक छोटे भाई के साथ मौलाना माहिर ने गलत हरकत की थी. हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बालकों ने शाम को खेलने के दौरान मौलाना माहिर की हत्या की योजना बनाई थी. सभी बालक मौलाना की गलत हरकतों से परेशान थे.

पहले दी रायते में मिलाई नींद की गोली: बालकों ने खाने में नींद की दवा मिलाने की योजना बनाई थी, लेकिन उस दिन मौलाना बाहर से खाना खाकर आया था. लिहाजा उस दिन हत्या की योजना विफल हो गई. लेकिन योजना को किसी तरह अंजाम देना था. इसलिए बूंदी के रायते में नींद की गोलियां मिलाकर मौलाना माहिर को रायता पिला दिया. रायता पीने के बाद मौलाना माहिर को उल्टियां भी हुई थीं. मौलाना माहिर ने बालको से जलजीरा मंगवाया था. जलजीरा पीकर मौलाना सो गया.

रात को योजना के तहत कोई भी बच्चा सोया नहीं. रात को नींद में मौलाना को डंडे से पीटा. फिर मौलाना के गले को रस्सी से दबा दिया. मौलाना की हत्या के बाद बालकों ने पुलिस को बताया था कि मस्जिद के पीछे डंडा पटक गए थे जिसको उठाकर उन्होंने मस्जिद परिसर में रख दिया. बालकों ने मौलाना माहिर के मरने तक उसका गला रस्सी से दबाए रखा. उन्होंने बताया कि नींद की दवा बालकों ने जहां से खरीदी थी, उस मेडिकल की दुकान की भी पुष्टि हो गई है. बालकों ने वारदात स्थल पर मौजूद अन्य साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की थी. एफएसएल रिपोर्ट से भी काफी मदद मिली है. उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त, डंडा, रस्सी और मौलाना माहिर का गायब मोबाइल भी बरामद हो गया है. इस घटना में विधि से संघर्षरत 6 बालकों को निरुद्ध किया गया है.

अभिभावक बच्चों को बताएं गुड़ टच बेड टच: इस घटना में मौलाना माहिर बच्चों के साथ अश्लील हरकत करता था, लेकिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को उसकी गन्दी हरकतों के बारे में नहीं बताया. एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि जो भी बच्चे हॉस्टल या मदरसा में रहते हैं, उनके अभिभावकों को बच्चों से लगातार संपर्क में रहना चाहिए ताकि बच्चे उनसे खुलकर बात कर सकें. साथ ही बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताना चाहिए.

Last Updated : May 12, 2024, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details