छपरा: बिहार के छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर के मदरसा के पास बुधवार को हुएबम विस्फोट में घायल मौलाना की इलाज के दौरान मौत हो गई है, वहीं बच्चे का इलाज जारी है. फिलहाल इलाके में डीएसपी के साथ दूसरे अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए लगाया गया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
इलाके में पुलिस बल तैनात:इस घटना के बाद इलाके में भारी मात्रा में अगल-बगल के थाना क्षेत्र से पुलिस बल को वहां भेजा गया है, जबकि सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि एफएसएल की टीम को भी वहां पर भेजा जा रहा है. मृतक मौलाना 40 वर्षीय इमामुद्दीन सारण जिला के मरहौरा थाना क्षेत्र के ओल्हानपुर के रहने वाले थे, जबकि घायल बच्चा 15 साल का नूर आलम मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
पटाखा बनाने के दौरान हादसा: स्थानीय लोगों ने बताया कि मदरसा के पास पटाखा बनाते समय विस्फोट हुआ, जिसके बाद दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान मदरसे के मौलाना इमामुद्दीन की मौत हो गई. घटना के बाद इस जगह को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है.
पुलिस कर रही जांचः बता दें कि सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होना है. मतदान से कुछ दिन पहले ही हुए विस्फोट से पुलिस प्रशासन चौकस हो गये हैं. आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. मतदाताओं में भय का माहौल नहीं बने इसके लिए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. डीएसपी और पुलिस के अन्य वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें:छपरा में मतदान से कुछ दिन पहले मदरसा के पास ब्लास्ट, दो व्यक्ति गंभीर, पटना रेफर - blast in Chapra