राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में फल मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख - FRUIT MARKET

फल मंडी में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

फल मंडी में आग
फल मंडी में आग (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 10:17 AM IST

धौलपुर.शहर के निहालगंज थाना इलाके में स्थित चोपड़ा मंदिर के पास फल मंडी में रविवार की अलसुबह अचानक आग लग गई, जिससे आठ दुकानों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दुकानदारों का सारा माल जल चुका था. घटना ने स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है. प्रारंभिक जांच में बिजली फाल्ट का मामला बताया जा रहा है जिस वजह से आग लगी है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

रविवार की सुबह लगभग तीन बजे आग लगने की जानकारी मिली. फल विक्रेता अमजद अली ने बताया कि उन्हें किसी राहगीर से सूचना मिली कि उनकी दुकानों में आग लगी है. जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मंडी की एक ओर स्थित आठ दुकानों में आग लगी हुई थी. उन्होंने तुरंत ही अन्य दुकानदारों को सूचित किया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने से पहले ही लाखों का सामान जलकर नष्ट हो चुका था.

पढ़ें: ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, लाखों का माल जल कर खाक

दुकानदारों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब यहां आग लगी हो. अमजद अली ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले भी इसी फल मंडी में आग लगी थी और उस वक्त भी व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ था.इस घटना से फल विक्रेताओं में आक्रोश देखा जा रहा है, क्योंकि इस प्रकार की घटनाओं के बार-बार होने से उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. व्यापारी सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details