धौलपुर.शहर के निहालगंज थाना इलाके में स्थित चोपड़ा मंदिर के पास फल मंडी में रविवार की अलसुबह अचानक आग लग गई, जिससे आठ दुकानों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दुकानदारों का सारा माल जल चुका था. घटना ने स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है. प्रारंभिक जांच में बिजली फाल्ट का मामला बताया जा रहा है जिस वजह से आग लगी है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.
रविवार की सुबह लगभग तीन बजे आग लगने की जानकारी मिली. फल विक्रेता अमजद अली ने बताया कि उन्हें किसी राहगीर से सूचना मिली कि उनकी दुकानों में आग लगी है. जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मंडी की एक ओर स्थित आठ दुकानों में आग लगी हुई थी. उन्होंने तुरंत ही अन्य दुकानदारों को सूचित किया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने से पहले ही लाखों का सामान जलकर नष्ट हो चुका था.