कुचामनसिटी : कुचामनसिटी पुलिस ने नकबजनी मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कुचामन थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि आनंदपुरा रोड स्थित ब्लॉक फैक्ट्री में घुसकर आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ जोधपुर, नागौर, बीकानेर सहित प्रदेश के विभिन्न थानों में कुल 9 प्रकरण दर्ज हैं.
जिला पुलिस कप्तान हनुमान प्रसाद के निर्देशन में एएसपी नेमीचंद खारिया और डिप्टी एसपी अरविंद विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी कुचामनसिटी जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की शिनाख्त हेतराज उर्फ राकेश पुत्र बन्नाराम (24) निवासी नाथूसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के रूप में उजागर की गई.
इसे भी पढ़ें - तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार, बर्तन की दुकान को बनाया था निशान, माल बरामद - BURGLARY CASE
थाना अधिकारी ने बताया कि इसी माह प्रार्थी रामेश्वरलाल ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया कि वो मकान व ब्लॉक निर्माण का काम करता है. कुचामनसिटी में उसका आनंदपुरा रोड पर फैक्ट्री है, जहां 27 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने वारदात के दौरान फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे. वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने इस मामले में कुचामन बस स्टैंड से एक संदिग्ध हेतराज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. हालांकि, पूछताछ के क्रम में आरोपी ने उसका गुनाह कबूल लिया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.