दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के प्लास्टिक कंपनी में लगी भीषण आग, 15 गाड़ियों की मदद से बुझाई गई - FIRE INCIDENT IN NOIDA

नोएडा के फेज2 इलाके में एक पॉलीप्लास्ट कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई. आग बुझाने में 15 दमकल गाड़ियों को लगाया गया.

प्लास्टिक कंपनी में लगी भीषण आग
प्लास्टिक कंपनी में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2025, 1:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की एक कंपनी में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. फायर विभाग के मुताबिक, लगभग 2:53 बजे नोएडा के फेस-2 स्थित सती पॉलीप्लास्ट कंपनी के भूतल पर आग लगने की सूचना मिली. यह कंपनी प्लास्टिक के दाने से रैपर बनाने का काम करती है. आग की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर पहुंची और लगभग 15 गाड़ियों (जिसमें यूपी फायर सर्विस और कुछ प्राइवेट कंपनियों की गाड़ियां शामिल हैं) की मदद से आग पर काबू पाया.

फायर सर्विस की टीम ने बड़ी मेहनत और तत्परता से आग को पूरी तरह से बुझा दिया, जिससे कंपनी और आसपास की अन्य कंपनियों को कोई जान या माल का नुकसान नहीं हुआ. राहत की बात यह रही कि घटना में कोई भी कर्मचारी फंसा नहीं था. इस संबंध में चीफ फायर प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद, करीब 3:00 बजे, फायर सर्विस यूनिट ने अपनी कार्रवाई शुरू की.

उन्होंने कहा कि हमने पहले दो गाड़ियां भेजी, फिर गाजियाबाद से भी दो गाड़ियां बुलाई. कुल मिलाकर 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और चार से पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया. हालांकि, कंपनी की ओर से सूचना देर से मिलने के कारण आग पूरी कंपनी में फैल गई थी. अच्छी बात यह है कि हम आसपास की फैक्ट्रियों को बचाने में सफल रहे हैं. फिलहाल, कूलिंग का काम चल रहा है.

इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक, आग बाहर से ही फैलना शुरू हुई थी, इसलिए कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारी और आसपास के लोग जल्द बाहर आ गए थे.

ये भी पढ़ें:

नोएडाः झाड़ियों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, कोई जनहानि नहीं

नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 20 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details