पटना:राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन के पास पाल होटल में भीषण आगलग गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आग धधकती जा रही थी. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका है. आग में जलकर 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
पटना के एक होटल में लगी भीषण आग: सिलेंडर में आग लगने को घटना का आग लगने का कारण बताया जा रहा है हालांकि इसकी जांच चल रही है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. घटनास्थल पर कई एंबुलेंस मौजूद रही. रेस्क्यू टीम द्वारा लोगों को बाहर निकालते ही उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, ताकि सही समय पर उनका इलाज हो सके. मध्य पटना सिटी एसपी चन्द्र प्रकाश ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान 3 पुरुष 3 महिला की मौत हो गई है.
"पटना जंक्शन के पास घटना हुई थी. कुल 20 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाकी सबकी स्थिति सामान्य है. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है."- चन्द्र प्रकाश,सिटी एसपी, मध्य पटना
8 लोगों की जलकर मौत:होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. आग से भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें की राजधानी पटना के स्टेशन के पास स्थित गोलंबर इलाके की घटना है,जहां पाल होटल में अचानक आग लग गई. आग की इस घटना के बाद फायर सेफ्टी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.