बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के एक होटल में लगी भीषण आग, मृतकों की संख्या हुई 8 - fire in Patna - FIRE IN PATNA

FIRE IN PATNA: गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे पटना स्टेशन के पास पाल होटल में भीषण आग लग गई. इस आग में झुलसकर 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी दो और लोगों ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया.

पटना के एक होटल में लगी भीषण आग, कई लोगों के झुलसने की सूचना
पटना के एक होटल में लगी भीषण आग, कई लोगों के झुलसने की सूचना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:39 PM IST

देखें वीडियो

पटना:राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन के पास पाल होटल में भीषण आगलग गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आग धधकती जा रही थी. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका है. आग में जलकर 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

पटना के एक होटल में लगी भीषण आग

पटना के एक होटल में लगी भीषण आग: सिलेंडर में आग लगने को घटना का आग लगने का कारण बताया जा रहा है हालांकि इसकी जांच चल रही है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. घटनास्थल पर कई एंबुलेंस मौजूद रही. रेस्क्यू टीम द्वारा लोगों को बाहर निकालते ही उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, ताकि सही समय पर उनका इलाज हो सके. मध्य पटना सिटी एसपी चन्द्र प्रकाश ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान 3 पुरुष 3 महिला की मौत हो गई है.

खंडहर बना होटल

"पटना जंक्शन के पास घटना हुई थी. कुल 20 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाकी सबकी स्थिति सामान्य है. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है."- चन्द्र प्रकाश,सिटी एसपी, मध्य पटना

8 लोगों की जलकर मौत:होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. आग से भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें की राजधानी पटना के स्टेशन के पास स्थित गोलंबर इलाके की घटना है,जहां पाल होटल में अचानक आग लग गई. आग की इस घटना के बाद फायर सेफ्टी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

कई लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर: रेस्क्यू कर 45 लोगोंको बाहर निकाला गया. आग लगने की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस के साथ-साथ पटना एसडीएम भी मौजूद रहे. गर्मी और हवा के कारण आग पर काबू पाने में टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी. एहतियात के तौर पर पर आस-पास के बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया था.

'कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया': वहीं इस मामले पर अग्निशमन विभाग के DIG मृत्युंजय कुमार ने बताया कि 11 बजे हमें सूचना मिली था कि पाल होटल में भीषण आग लगी हुई है. सूचना के बाद तत्काल हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे. फायरमैन काफी मुस्तैदी से, काफी हिम्मत के साथ और काफी दृढ़ता के साथ इस भयंकर आग में ऊपर तक पहुंचे और पानी मारा है.

'करीब 20-25 लोगों का अब तक रेस्क्यू किया गया है. आग पर लगभग नियंत्रण पाया जा चुका है. हम होटल के एक-एक कमरे को देख रहे हैं. जो भी फंसे हैं उनका रेस्क्यू किया जा रहा है. अभी सही आंकड़ा बताना मुश्किल है. आग कैसे लगी, ये जांच का विषय है.'- मृत्युंजय कुमार, डीआईजी, अग्निशमन विभाग

ये भी पढ़ें:नवादा में चलती बोलेरो में लगी आग, वाहन में सवार शख्स ने सूझबूझ से बचाई जान - Fire In Moving Bolero In Nawada

Last Updated : Apr 25, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details