ETV Bharat / state

गया में एक मकान की छत पर बम ब्लास्ट, दो बच्चे जख्मी, डॉक्टर पर हमले से जुड़े तार - GAYA BOMB BLAST

गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक घर की छत में विस्फोट हुआ है. इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

GAYA bomb blast
गया में एक घर में धमाका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 7:29 PM IST

गया: बिहार के गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में स्थित रमना मोहल्ले के एक घर में विस्फोट हो गया. विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए हैं. गंभीर हालत में दोनों घायल बच्चों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.

गया में एक घर में धमाका: पुलिस के अनुसार घर में बम बनाए गए थे. विस्फोट होने की वजह से छत पर खेल रहे दो बच्चे घायल हो गए हैं. इनमें एक के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे बच्चे को हाथ और चेहरे पर गहरा ज़ख्म हुआ है.

GAYA BOMB BLAST
गया में एक मकान की छत पर बम ब्लास्ट (ETV Bharat)

दो बच्चे गंभीर रूप से घायल: विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक सुनी गई. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई उससे लोगों ने समझा कि कोई बड़ी घटना हो गई है. छत पर विस्फोट को लेकर लोग डरे हुए हैं. घायल दोनों बच्चों को शेरघाटी सदर अस्पताल से प्रारंभिक चिकित्सा के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.

मकान के छत पर धमाका: जानकारी के अनुसार शेरघाटी शहर के रमना मोहल्ले में स्थित मंसूर आलम के मकान की छत पर बम धमाका हुआ है. इस धमाके में मंसूर आलम के 12 साल का बेटा नुरैन और दूसरा बच्चा आयान घायल हुआ है. ये दोनों बच्चे छत पर खेल रहे थे. घटना शाम साढ़े चार बजे के करीब की है. सूचना मिलने के बाद शेरघाटी थाना पुलिस और एएसपी शैलेंद्र सिंह ने पहुंच कर मामले की जांच की.

खेलने के दौरान हुआ विस्फोट: मंसूर आलम मजदूरी का काम करता है और वह बम विस्फोट के दौरान घर पर नहीं था. मंसूर आलम की बेटी ने बताया कि उसका बारह साल का भाई नुरैन और उसकी आंटी का दस साल का बेटा आयान घर की छत पर खेल रहे थे. तभी एक जोरदार धमाका हुआ.

GAYA BOMB BLAST
बच्चों के खेलने के दौरान हुआ विस्फोट (ETV Bharat)

"आवाज सुनकर हम लोग छत पर गए तो देखा कि दोनों भाई जख्मी हालत में पड़े हुए हैं. दोनों के शरीर से खून बह रहा था. तभी हम लोग जल्दी से उन्हें उठाकर अस्पताल लेकर गए, जहां से दोनों को गया रेफर कर दिया गया है. हमारे छत पर किसी ने बम फेंका था."- जख्मी बच्चे की बहन

डॉक्टर तपेश्वर की क्लीनिक पर हमले से जुड़ा है तार: इस मामले में सुहैल नाम के अपराधी का नाम सामने आया है. सुहैल का भी घर मंसूर के घर से सटा हुआ है. शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि घर की छत पर बम विस्फोट हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि घर में बम बनाया जा रहा था. सुहैल नाम के एक युवक का नाम सामने आया है.

"घर से बम बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है. कल शाम को डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद की क्लीनिक पर हमला हुआ था, वहां भी सुतली बम फेंके गए थे. उसी तरह का सूतली बम विस्फोट हुआ है. घर से सुतली और दूसरी सामग्री भी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. बम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बनाया जा रहा था. इसकी भी जांच की जा रही है. घर में सर्च किया जा रहा है."- शैलेंद्र सिंह, शेरघाटी एएसपी

खंगाला जा रहा सुहैल का बैकग्राउंड: बता दें कि सोमवार 6 जनवरी की शाम को डॉ तपेश्वर प्रसाद की क्लीनिक पर हमला हुआ था. क्लीनिक पर बम फेंका गया था. पुलिस ने उस बम की पहचान सुतली बम के तौर पर की थी और उसी तरह का सुतली बम विस्फोट हुआ है. एएस पी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिस सुहैल का नाम सामने आया है, उसके पहले के आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

धमकी के तीन दिन बाद डॉक्टर की क्लीनिक पर बमबारी, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

अंग्रेजों का जूता चुराने की सजा आज भी भुगत रहे बिहार के दो गांव, जानें पूरा मामला

गया: बिहार के गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में स्थित रमना मोहल्ले के एक घर में विस्फोट हो गया. विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए हैं. गंभीर हालत में दोनों घायल बच्चों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.

गया में एक घर में धमाका: पुलिस के अनुसार घर में बम बनाए गए थे. विस्फोट होने की वजह से छत पर खेल रहे दो बच्चे घायल हो गए हैं. इनमें एक के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे बच्चे को हाथ और चेहरे पर गहरा ज़ख्म हुआ है.

GAYA BOMB BLAST
गया में एक मकान की छत पर बम ब्लास्ट (ETV Bharat)

दो बच्चे गंभीर रूप से घायल: विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक सुनी गई. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई उससे लोगों ने समझा कि कोई बड़ी घटना हो गई है. छत पर विस्फोट को लेकर लोग डरे हुए हैं. घायल दोनों बच्चों को शेरघाटी सदर अस्पताल से प्रारंभिक चिकित्सा के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.

मकान के छत पर धमाका: जानकारी के अनुसार शेरघाटी शहर के रमना मोहल्ले में स्थित मंसूर आलम के मकान की छत पर बम धमाका हुआ है. इस धमाके में मंसूर आलम के 12 साल का बेटा नुरैन और दूसरा बच्चा आयान घायल हुआ है. ये दोनों बच्चे छत पर खेल रहे थे. घटना शाम साढ़े चार बजे के करीब की है. सूचना मिलने के बाद शेरघाटी थाना पुलिस और एएसपी शैलेंद्र सिंह ने पहुंच कर मामले की जांच की.

खेलने के दौरान हुआ विस्फोट: मंसूर आलम मजदूरी का काम करता है और वह बम विस्फोट के दौरान घर पर नहीं था. मंसूर आलम की बेटी ने बताया कि उसका बारह साल का भाई नुरैन और उसकी आंटी का दस साल का बेटा आयान घर की छत पर खेल रहे थे. तभी एक जोरदार धमाका हुआ.

GAYA BOMB BLAST
बच्चों के खेलने के दौरान हुआ विस्फोट (ETV Bharat)

"आवाज सुनकर हम लोग छत पर गए तो देखा कि दोनों भाई जख्मी हालत में पड़े हुए हैं. दोनों के शरीर से खून बह रहा था. तभी हम लोग जल्दी से उन्हें उठाकर अस्पताल लेकर गए, जहां से दोनों को गया रेफर कर दिया गया है. हमारे छत पर किसी ने बम फेंका था."- जख्मी बच्चे की बहन

डॉक्टर तपेश्वर की क्लीनिक पर हमले से जुड़ा है तार: इस मामले में सुहैल नाम के अपराधी का नाम सामने आया है. सुहैल का भी घर मंसूर के घर से सटा हुआ है. शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि घर की छत पर बम विस्फोट हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि घर में बम बनाया जा रहा था. सुहैल नाम के एक युवक का नाम सामने आया है.

"घर से बम बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है. कल शाम को डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद की क्लीनिक पर हमला हुआ था, वहां भी सुतली बम फेंके गए थे. उसी तरह का सूतली बम विस्फोट हुआ है. घर से सुतली और दूसरी सामग्री भी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. बम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बनाया जा रहा था. इसकी भी जांच की जा रही है. घर में सर्च किया जा रहा है."- शैलेंद्र सिंह, शेरघाटी एएसपी

खंगाला जा रहा सुहैल का बैकग्राउंड: बता दें कि सोमवार 6 जनवरी की शाम को डॉ तपेश्वर प्रसाद की क्लीनिक पर हमला हुआ था. क्लीनिक पर बम फेंका गया था. पुलिस ने उस बम की पहचान सुतली बम के तौर पर की थी और उसी तरह का सुतली बम विस्फोट हुआ है. एएस पी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिस सुहैल का नाम सामने आया है, उसके पहले के आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

धमकी के तीन दिन बाद डॉक्टर की क्लीनिक पर बमबारी, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

अंग्रेजों का जूता चुराने की सजा आज भी भुगत रहे बिहार के दो गांव, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.