नई दिल्ली/नोएडा :बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 144 के पास एक ढाबे में अचानक आग लगी और देखते-देखते विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में पूरा ढाबा आया और जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर-144 में स्थित एक्सेल बिल्डिंग के पास अचानक से ढाबे में आग लग गई. आग लगते ही इसने अन्य ढाबों को भी अपने आगोश में ले लिया. बताया जा रहा है कि एक ढाबे में गैस रिसाव होने के चलते यह आग लगी थी. दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग को बुझाने में एंबेसी ऑक्सीजन कंपनी के हाइड्रेंट की मदद सली गई.
बताया जा रहा है कि सिलेंडर रिसाव के बाद आग लगी और उस समय ढाबे में कर्मचारी काम कर रहे थे. एक सिलेंडर में आग लगने के बाद अन्य सिलेंडर में भी आग फैल गई. मौके पर रखे अन्य सिलेंडरों को भी लोगों ने वहां से हटाया. साथ ही ढाबे के अंदर मौजूद कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए. स्थानीय लोगों की मदद से ढाबा संचालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर आग भयानक होने के चलते उसे बुझा पाने में मौके पर मौजूद लोग असमर्थ रहे.