दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में गैस रिसाव के बाद ढाबे में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू - massive fire in noida dhaba - MASSIVE FIRE IN NOIDA DHABA

massive fire in noida dhaba: बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 144 के पास एक ढाबे में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि सिलेंडर से गैस रिसाव से ढाबे में ये आग लगी. इसकी चपेट में आकर पूरा ढाबा जलकर खाक हो गया. फायर सर्विस यूनिट ने आग पर काबू पाया और गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

नोएडा में गैस रिसाव के बाद ढाबे में लगी भीषण आग
नोएडा में गैस रिसाव के बाद ढाबे में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 10, 2024, 6:07 PM IST

नोएडा में गैस रिसाव के बाद ढाबे में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/नोएडा :बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 144 के पास एक ढाबे में अचानक आग लगी और देखते-देखते विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में पूरा ढाबा आया और जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर-144 में स्थित एक्सेल बिल्डिंग के पास अचानक से ढाबे में आग लग गई. आग लगते ही इसने अन्य ढाबों को भी अपने आगोश में ले लिया. बताया जा रहा है कि एक ढाबे में गैस रिसाव होने के चलते यह आग लगी थी. दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग को बुझाने में एंबेसी ऑक्सीजन कंपनी के हाइड्रेंट की मदद सली गई.

बताया जा रहा है कि सिलेंडर रिसाव के बाद आग लगी और उस समय ढाबे में कर्मचारी काम कर रहे थे. एक सिलेंडर में आग लगने के बाद अन्य सिलेंडर में भी आग फैल गई. मौके पर रखे अन्य सिलेंडरों को भी लोगों ने वहां से हटाया. साथ ही ढाबे के अंदर मौजूद कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए. स्थानीय लोगों की मदद से ढाबा संचालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर आग भयानक होने के चलते उसे बुझा पाने में मौके पर मौजूद लोग असमर्थ रहे.

ये भी पढ़ें :बड़ा हादसा टलाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कुछ दूरी पर था हॉस्पिटल

फायर अधिकारी ने बताया कि आग को पूरी तरीके से फायर कर्मियों द्वारा बुझा दिया गया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. ढाबा सड़क किनारे अस्थाई बनाया गया था, जिसमें लकड़ी के समान का ज्यादा प्रयोग किया गया था, जिसके चलते आग त्वरित गति से फैली है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद की जयपुरिया ग्रीन सोसायटी में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जल उठे करोड़ों के फ्लैट्स - Fire In Jaipuria Apartments

ABOUT THE AUTHOR

...view details