नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली का कश्मीरी गेट इलाका कारोबार को लेकर पूरे एशिया में फेमस है. यह इलाका काफी भीड़भाड़ और तंग गलियों वाला है. कश्मीरी गेट इलाके में कई सारे दुकान है. मंगलवार तड़के मार्केट में बनी एक स्पेयर पार्ट की दुकान में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया और फैलने लगी. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गए.
दिल्ली के कश्मीरी गेट में स्पेयर पार्ट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Fire Breaks Out In Kashmiri Gate: उत्तरी दिल्ली में कश्मीरी गेट के एक दुकान में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के साथ आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Published : Jan 23, 2024, 1:05 PM IST
तंग गलियां होने की वजह से आग को काबू करने में देरी हुई. ऊपर बिजली के तारों का जाल फैला हुआ था. जिसकी वजह से फायर की गाड़ियों का पहुंचना संभव नहीं था. घटना स्थल से करीब 1000 मीटर के अंदर दमकर की गाड़िया नहीं पहुंच सकती थी. जिसे देखते हुए घटनास्थल तक पाइप लाइन बिछा दी गई, और उसके जरिए दमकल के करीब 12 कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. लेकिन गनीमत रही कि आग में किसी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई.
- यह भी पढ़ें-रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में लगी आग, फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
बता दें, कश्मीरी गेट काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. पुरानी दिल्ली इलाके में तंग गलियां और तारों का जाल बिछा हुआ है. जिस कारण दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाती, जिस वजह से राहत और बचाव दल के न पहुंच पाने तक लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. सदर बाजार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, टाउन हॉल इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है, जहां पर दिन के समय आग लग जाए तो दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.