नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 5 फरवरी को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी और 17 जनवरी प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अंतिम तारीख है. लेकिन मंगलवार तक अभी एकमात्र आम आदमी पार्टी है जिसने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस अभी 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. तो वहीं बीजेपी के 41 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम का ऐलान होना बाकी है.
बीजेपी ने इन सीटों पर अब तक नहीं उतारे प्रत्याशी: चुनाव की तारीख का ऐलान होने के से लेकर नामांकन के लिए बचे हुए महज 9 दिन में अब प्रत्याशी का नाम तय करने में कौन बाजी मारता है, इस पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं. बीजेपी मंगलवार तक नरेला, बुराड़ी, तिमारपुर, बवाना, मुंडका, किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, शकूरबस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, सदर बाजार चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान, मोती नगर, मादीपुर, हरी नगर, तिलक नगर, विकासपुरी, उत्तम नगर, आदि विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
कांग्रेस का इन सीटों पर प्रत्याशी के नाम तय नहीं: कांग्रेस ने तिमारपुर, बवाना, मुंडका, किराड़ी, रोहिणी, मॉडल टाउन, हरी नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, ओखला, बदरपुर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधीनगर, शाहदरा जैसी सीटों पर अभी प्रत्याशी के नाम तय नहीं किए हैं. मंगलवार को चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद एआईएमआईएम ने शफीउर रहमान खान को ओखला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. शफीउर रहमान खान जामिया एलुमनी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं.
सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा: उधर, बहुजन समाज पार्टी ने भी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा;''दिल्ली विधानसभा का आम चुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गई घोषणा का स्वागत है. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी.''
2. चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।
— Mayawati (@Mayawati) January 7, 2025
1. दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
— Mayawati (@Mayawati) January 7, 2025
मायावती ने आगे कहा कि मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील. इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित है.''
ये भी पढ़ें: