ETV Bharat / state

AAP ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उतारे प्रत्याशी; BJP, कांग्रेस और BSP प्रत्याशियों की सूची का इंतजार - DELHI ELECTION DATES ANNOUNCED

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को होगा मतदान. 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे नतीजे.

BJP, कांग्रेस और BSP प्रत्याशियों की सूची का इंतजार
BJP, कांग्रेस और BSP प्रत्याशियों की सूची का इंतजार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 23 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 5 फरवरी को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी और 17 जनवरी प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अंतिम तारीख है. लेकिन मंगलवार तक अभी एकमात्र आम आदमी पार्टी है जिसने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस अभी 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. तो वहीं बीजेपी के 41 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम का ऐलान होना बाकी है.

बीजेपी ने इन सीटों पर अब तक नहीं उतारे प्रत्याशी: चुनाव की तारीख का ऐलान होने के से लेकर नामांकन के लिए बचे हुए महज 9 दिन में अब प्रत्याशी का नाम तय करने में कौन बाजी मारता है, इस पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं. बीजेपी मंगलवार तक नरेला, बुराड़ी, तिमारपुर, बवाना, मुंडका, किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, शकूरबस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, सदर बाजार चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान, मोती नगर, मादीपुर, हरी नगर, तिलक नगर, विकासपुरी, उत्तम नगर, आदि विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है.

कांग्रेस का इन सीटों पर प्रत्याशी के नाम तय नहीं: कांग्रेस ने तिमारपुर, बवाना, मुंडका, किराड़ी, रोहिणी, मॉडल टाउन, हरी नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, ओखला, बदरपुर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधीनगर, शाहदरा जैसी सीटों पर अभी प्रत्याशी के नाम तय नहीं किए हैं. मंगलवार को चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद एआईएमआईएम ने शफीउर रहमान खान को ओखला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. शफीउर रहमान खान जामिया एलुमनी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं.

सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा: उधर, बहुजन समाज पार्टी ने भी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा;''दिल्ली विधानसभा का आम चुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गई घोषणा का स्वागत है. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी.''

मायावती ने आगे कहा कि मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील. इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित है.''

ये भी पढ़ें:

  1. कालकाजी सीट पर रमेश बिधूड़ी की एंट्री से CM आतिशी को मिल सकती है कड़ी चुनौती, अलका लांबा भी देंगी टक्कर
  2. BJP की पहली सूची में आप और कांग्रेस से आए नेताओं को तरजीह
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव: बुधवार को वोटिंग के पीछे इलेक्शन कमीशन की रणनीति, CEC ने समझाया
  4. दिल्ली में AAP और कांग्रेस मिलकर नहीं छू सकी BJP का वोट शेयर, जानिए, किसे मिला कितना मत
  5. EVM से लेकर वोटर लिस्ट में धांधली तक, चुनाव आयोग ने सभी आरोपों का दिया जवाब
  6. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!
  7. दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू, जानिए क्या-क्या नियम बदले

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 5 फरवरी को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी और 17 जनवरी प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अंतिम तारीख है. लेकिन मंगलवार तक अभी एकमात्र आम आदमी पार्टी है जिसने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस अभी 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. तो वहीं बीजेपी के 41 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम का ऐलान होना बाकी है.

बीजेपी ने इन सीटों पर अब तक नहीं उतारे प्रत्याशी: चुनाव की तारीख का ऐलान होने के से लेकर नामांकन के लिए बचे हुए महज 9 दिन में अब प्रत्याशी का नाम तय करने में कौन बाजी मारता है, इस पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं. बीजेपी मंगलवार तक नरेला, बुराड़ी, तिमारपुर, बवाना, मुंडका, किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, शकूरबस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, सदर बाजार चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान, मोती नगर, मादीपुर, हरी नगर, तिलक नगर, विकासपुरी, उत्तम नगर, आदि विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है.

कांग्रेस का इन सीटों पर प्रत्याशी के नाम तय नहीं: कांग्रेस ने तिमारपुर, बवाना, मुंडका, किराड़ी, रोहिणी, मॉडल टाउन, हरी नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, ओखला, बदरपुर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधीनगर, शाहदरा जैसी सीटों पर अभी प्रत्याशी के नाम तय नहीं किए हैं. मंगलवार को चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद एआईएमआईएम ने शफीउर रहमान खान को ओखला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. शफीउर रहमान खान जामिया एलुमनी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं.

सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा: उधर, बहुजन समाज पार्टी ने भी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा;''दिल्ली विधानसभा का आम चुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गई घोषणा का स्वागत है. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी.''

मायावती ने आगे कहा कि मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील. इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित है.''

ये भी पढ़ें:

  1. कालकाजी सीट पर रमेश बिधूड़ी की एंट्री से CM आतिशी को मिल सकती है कड़ी चुनौती, अलका लांबा भी देंगी टक्कर
  2. BJP की पहली सूची में आप और कांग्रेस से आए नेताओं को तरजीह
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव: बुधवार को वोटिंग के पीछे इलेक्शन कमीशन की रणनीति, CEC ने समझाया
  4. दिल्ली में AAP और कांग्रेस मिलकर नहीं छू सकी BJP का वोट शेयर, जानिए, किसे मिला कितना मत
  5. EVM से लेकर वोटर लिस्ट में धांधली तक, चुनाव आयोग ने सभी आरोपों का दिया जवाब
  6. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!
  7. दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू, जानिए क्या-क्या नियम बदले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.