नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर छोटी-मोटी पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं. इसी क्रम में दिल्ली में पिछले महीने 6 सीटों पर बस मार्शल को टिकट देने वाली पार्टी जनहित दल ने आज बिहार के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव से दिल्ली विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर समर्थन प्राप्त किया.
जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी ने साधु यादव के साथ प्रेस वार्ता कर बताया कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 22 विधानसभा सीटें पूर्वांचल मतदाताओं के बाहुल्य वाली सीटें हैं. इन सीटों पर बिहार उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. साधु यादव पूर्वांचल के मतदाताओं की बुलंद आवाज रहे हैं. इसलिए बिहार की जनता ने उन्हें चार बार सांसद व तीन बार विधायक बनाकर संसद और विधानसभा में भेजा.
22 सीटों पर पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या अधिक: अंशुमान जोशी ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा के मद्देनजर साधु यादव ने जनहित दल (दिल्ली डेमोक्रेटिक एलायंस) को अपना समर्थन दिया. उन्हें आगामी चुनावों में 22 महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर पार्टी की मजबूती और जनसमर्थन को बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये वे विधानसभा सीटें हैं, जिन पर पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है, इन सीटों में प्रमुख रूप से किराड़ी, बुराड़ी, बदरपुर, लक्ष्मी नगर, द्वारका और उत्तम नगर जैसी सीटें शामिल हैं.
जनता अपने वोट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी ने साधु यादव का स्वागत करते हुए कहा कि साधु यादव जैसे अनुभवी नेता के समर्थन से हमारी पार्टी को राजनीतिक अनुभव और जनता के बीच विश्वसनीयता दोनों मिलेगी. उनका नेतृत्व हमें चुनावी मैदान में मजबूती प्रदान करेगा, और जनता से जुड़ने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मैं दिल्ली की जनता से आग्रह करता हूं कि वे अपने वोट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. यह चुनाव एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है, जहां आपको यह तय करना है कि आप स्वच्छ छवि वाले सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और विकास के लिए प्रतिबद्ध नेताओं को चुनते हैं, या उन लोगों को, जिनकी सरकार पर कई गंभीर आरोप और मामले दर्ज हैं. दिल्ली को ऐसी सरकार की जरूरत है, जो पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करे, न कि ऐसी जो केवल वादे करे और जमीन पर कुछ न करे.
गठबंधन का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का स्थायी समाधान करना: साधु यादव ने कहा कि जनहित दल का समर्थन करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा. हमारा उद्देश्य दिल्ली को एक बेहतर, सुरक्षित और समावेशी राजधानी बनाना है. पार्टी नेतृत्व ने बताया कि साधु यादव के जुड़ने से पार्टी का जनाधार मजबूत होगा, और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इस गठबंधन का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना ही नहीं, बल्कि दिल्ली के विकास और नागरिकों की समस्याओं का स्थायी समाधान करना है.
बतादें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का मंगलवार को ऐलान कर दिया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जबकि, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः