गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने महीने का बिजली बिल नहीं भरा था. यह आरोप मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया है.
महिला की संदिग्ध मौत: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि ससुराल पक्ष ने बिजली का बिल चुकता नहीं करने पर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव निवासी तारकेश्वर यादव की पत्नी प्रियंका देवी के रूप में की गई है.
2014 में हुई थी शादी: बताया जा रहा कि उंचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव निवासी मूरत चौधरी ने अपनी 25 वर्षीय बेटी प्रियंका की शादी सुरवनिया गांव निवासी तारकेश्वर यादव के साथ 2014 में की थी. जिसके बाद दोनों ने तीन बच्चों को जन्म दिया. वहीं, परिवार के भरण पोषण के लिए पति तारकेश्वर यादव विदेश चला गया था. जहां वह प्राइवेट कंपनी में काम करता था.
विदेश से पैसा भेजता था पति: इधर प्रियंका अपने ससुराल में रह रही थी. उसका पति विदेश से घर के खर्च के लिए पैसे भेजता था. ऐसे में मायके वालों का आरोप है कि घर का बिजली बिल पिछले कुछ दिनों से जमा नहीं किया जा रहा था, जिसको लेकर ससुराल वाले उसे लगातार पीटते थे. इसी बीच सोमवार को मृतका के पति ने मायके में फोन कर घर में झगड़ा होने की बात बताई, जिसके बाद परिजन जब उसके घर पहुंचे तो देखा कि प्रियंका का शव बेड पर पड़ा हुआ है.