धौलपुर :जिले के अंगाई थाना क्षेत्र के रहरई गांव में बुधवार को 20 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. घटना की सूचना के स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया. वहीं, मायके पक्ष की मौजूदगी में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
हेड कांस्टेबल राजेश यादव ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि थाना क्षेत्र के रहरई गांव में 20 साल की विवाहिता पूजा मीणा का शव घर के अंदर से बरामद हुआ है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना के बारे में मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सर मथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया.
इसे भी पढ़ें -संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष के लोग फरार, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप - SUSPICIOUS DEATH OF WOMAN
हेड कांस्टेबल राजेश यादव ने बताया कि मामले में पूजा मीणा के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में आरोप है कि एक साल पहले मासलपुर निवासी पूजा मीणा की शादी रहरई गांव निवासी बनवारी लाल मीणा से हुई थी. तत्कालीन समय पर हैसियत के मुताबिक दहेज के रूप में नकदी व आभूषण दिए गए थे, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे.
ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा नकदी, फ्रिज, एसी और अन्य वस्तुएं आए दिन मांगी जा रही थी. जिसको लेकर विवाहिता के साथ मारपीट की जाती थी. पिता का आरोप है कि दहेज नहीं देने की वजह से उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. हेड कांस्टेबल ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. साथ ही अंतिम संस्कार के लिए पिता को शव सौंप दिया गया. वहीं, पुलिस ने दहेज के लिए हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ मामले की जांच की जा रही है.