जैसलमेर: पंचायत समिति जैसलमेर की साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक चार घंटे तक चली. बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नहीं आने के मुद्दे को लेकर सदस्यों ने अपना विरोध जताया. इस पर हंगामा भी हुआ. अंत में बैठक को स्थगित करना पड़ा.
बैठक के दौरान प्रधान और अन्य सदस्यों ने बीडीओ पर काम नहीं करने के आरोप लगाए और कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण पंचायत समिति के विकास कार्यों में बाधाएं आ रही है. बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नहीं आने पर भी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि अधिकारी बैठक में नहीं आते. इस कारण कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान नहीं हो पाता. प्रधान रसाल कंवर ने कहा कि साधारण सभा की बैठकों में सीनियर अधिकारी कभी भी उपस्थित नहीं होते. यही कारण है कि पंचायत समिति के सभी विकास कार्य अटके हुए हैं. जनसमस्याओं का भी समाधान नहीं हो पाता.
सदस्य ने दी प्रदर्शन की चेतावनी: इस मुद्दे पर पंचायत समिति सदस्य पीराने खान फकीर ने भी नाराजगी व्यक्त की. इस मामले में उनकी विधायक छोटू सिंह भाटी से बहस भी हुई. उन्होंने कहा कि जब सीनियर अधिकारी बैठक में नहीं आते हैं, तो उनकी समस्याओं का समाधान कैसे होगा? यदि इस स्थिति पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो वे सड़क पर प्रदर्शन करेंगे. फकीर ने यह भी कहा कि अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है और इससे पंचायत समिति के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
गाइडलाइंन्स के अनुसार होगा काम: पंचायत समिति के बीडीओ अजय सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं. वे उनका जवाब देने के लिए तैयार हैं. सिंह ने कहा कि हमेशा नियमों के तहत ही कार्य किए गए हैं, लेकिन कई बार लोगों की अपेक्षाएं बहुत अधिक होती हैं, जिन्हें वे पूरी नहीं कर पाते. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को गाइडलाइंस के अनुसार ही काम करना पड़ता है और इस कारण समय लगता है. BDO ने बैठक स्थगित होने पर भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय नियमों के तहत लिया गया था और उनका उद्देश्य सिर्फ सही तरीके से कार्य करना है.
अधिकारियों को निर्देश दिए: विधायक छोटू सिंह भाटी ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंचायत समिति के विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने विशेष रूप से पानी और बिजली की समस्याओं पर अधिकारियों से जल्द समाधान की बात की. भाटी ने यह भी कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे वही लोग हैं जो पिछले बैठकों में उपस्थित नहीं थे, लेकिन आज बैठक में आए हैं और विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के कुछ सदस्य और प्रधान पहले बैठक में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन अब वे विरोध कर रहे हैं. बैठक में हुई गर्मागर्मी और विरोध के बावजूद विधायक भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत समिति की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए. विशेष रूप से बिजली और पानी की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए. वहीं, BDO ने भी कहा कि विकास कार्य शीघ्रता से किया जाएगा और जो भी आरोप लगाए गए हैं, उनका उत्तर दिया जाएगा. इस बैठक के दौरान पंचायत समिति के कुछ सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही. बैठक में विधायक छोटू सिंह भाटी, प्रधान रसाल कंवर, BDO अजय सिंह, उपप्रधान हेमसिंह और समिति के सदस्य सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.