जयपुर : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले सोमवार को जयपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने संविधान को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया.
रामदास अठावले ने कहा कि हाल के चुनावों में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लगातार यह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है और संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह बात महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों में भी कही थी. अठावले ने स्पष्ट किया कि आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता और संविधान खतरे में नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी खतरे में है. उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया अलायंस पूरी तरह से बिखर चुका है. इसके नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दलित नेता आठवले ने EC को भेजी आरक्षण पर राहुल के 'भ्रामक' आरोपों की शिकायत - lok sabha election 2024
कांग्रेस पर साधा निशाना : संविधान में संशोधन पर बोलते हुए अठावले ने कहा कि संविधान बदलने का अधिकार किसी के पास नहीं है. हालांकि, पुराने कानूनों में संशोधन करने का अधिकार संसद को है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस तरह की बयानबाजी करके कांग्रेस पार्टी का ही नुकसान कर रहे हैं. अठावले ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेने भर से कांग्रेस का भला नहीं होगा, क्योंकि जब वे सत्ता में थे, तब उन्होंने दलितों के लिए कुछ खास नहीं किया.
यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर बोलते हुए अठावले ने कहा कि यह कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार इस कानून पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन मुसलमानों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने मुसलमानों को नसीहत दी कि देश की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए.
इसे भी पढ़ें- 'फडणवीस ने वादा नहीं निभाया...आरपीआई को Neglect किया', रामदास आठवले हुए नाराज
मोदी सरकार की उपलब्धियां : सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए अठावले ने बताया कि उनके मंत्रालय का बजट 1 लाख 59 हजार करोड़ रुपए है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में 54 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं, जिनमें से 3 करोड़ से अधिक खाते राजस्थान में हैं. उज्ज्वला योजना के तहत 3 करोड़ 33 लाख लोगों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें राजस्थान में 73 लाख 8 हजार लाभार्थी शामिल हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ से ज्यादा मकान लोगों को दिए जा चुके हैं.
ईवीएम पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए अठावले ने कहा कि ईवीएम मशीन कांग्रेस की ही देन है, क्योंकि बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने में अधिक समय लगता था. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तब ईवीएम अच्छी होती है, लेकिन हार के बाद वे इस पर सवाल उठाने लगते हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी.